ग्रामीण सड़क पर बना गड्ढा जानलेवा

बांका 7 : गड्ढ़ा की तस्वीर बांका. ढाकामोड़ बांका मुख्य मार्ग शंकरपुर से गोलाहू जाने वाली ग्रामीण सड़क पर बना जानलेवा गड्ढा किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है. मालूम हो की प्रखंड क्षेत्र मुढ़हारा हॉल्ट के समीप सड़क पर बना गड्ढा में आये दिन यात्री गिर कर जख्मी हो रहे है. भटकुंडी गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 9:48 PM

बांका 7 : गड्ढ़ा की तस्वीर बांका. ढाकामोड़ बांका मुख्य मार्ग शंकरपुर से गोलाहू जाने वाली ग्रामीण सड़क पर बना जानलेवा गड्ढा किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है. मालूम हो की प्रखंड क्षेत्र मुढ़हारा हॉल्ट के समीप सड़क पर बना गड्ढा में आये दिन यात्री गिर कर जख्मी हो रहे है. भटकुंडी गांव निवासी विनोद ठाकुर अपने बाइक पर पत्नी व 5 वर्षीय पोता को लेकर किसी काम से बांका जा रहे थे. इसी दौरान इनकी गाड़ी सड़क पर बने गड्ढे में चली गयी.

इसमें बाइक पर सवार तीनों गिर गये. दुर्घटना इतनी भयानक था कि एक छोटे बच्चे के साथ पति-पत्नी गड्डे में नीचे थे. इनके ऊपर बाइक पड़ी थी. सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें संभाला. इसमें विनोद ठाकुर, इनकी पत्नी व पोता गंभीर रूप से घायल हो गये. राहगीरों ने परिजन को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए इन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं पिछले माह शंकरपुर निवासी पंकज कुमार अपने बाइक से रहे थे, जो इस गड्ढे में गिर कर जख्मी हो गये थे. उनका इलाज अभी भी जारी है.

Next Article

Exit mobile version