किसानों को कम लागत में अधिक मुआवजा की मिली जानकारी

बांका : कृषि विज्ञान केंद्र बांका में कृषि विपणन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जिले के कृषि विभाग के एटीएम, बीटीएम एवं किसान सलाहकारों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ डा एस आर सिंह, निदेशक, राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर एवं डा आर के सोहाने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:55 PM

बांका : कृषि विज्ञान केंद्र बांका में कृषि विपणन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जिले के कृषि विभाग के एटीएम, बीटीएम एवं किसान सलाहकारों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ डा एस आर सिंह, निदेशक, राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर एवं डा आर के सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया.

इस अवसर श्री सिंह ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को बताया कि आज स्थिति यह है कि किसान फसल का उत्पादन तो अच्छी तरह कर लेते हैं, परंतु बाजार में उसका उचित कीमत नहीं मिल पाता है. बिचौलिये किसानों से कम कीमत पर फसल खरीद लेते हैं एवं उसका इस प्रकार बाजारीकरण करते हैं कि उसी फसल का कीमत कई गुना बढ़ा देते हैं. उन्होंने बताया कि किसान कृषि उत्पादन का किस प्रकार अधिक-से-अधिक मूल्य प्राप्त करें,

कौन सा फसल एवं कौन सा प्रभेद का चयन करें कि बाजार में उसका अधिक मांग हो. इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा ने बहुमूल्य जानकारी उपस्थित प्रशिक्षुओं को दिया और कहा कि समय के साथ किसानों को भी जागरूक होना आवश्यक है. किसानों के बीच कृषि के विपणन का अधिक-से-अधिक प्रसार करें, ताकि हमारे किसान अपनी फसलों का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें. केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा शारदा ने एटीएम, बीटीएम एवं किसान सलाहकारों को बताया कि वे किसानों से सबसे नजदीज से जुड़े हुए हैं.

इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि वे इस कार्यशाला से बहुमूल्य बातों को सीखकर किसानों को विस्तार से बतावें एवं किसानों को समूह बनाकर विपणन करने के लिए प्रेरित करें. समूह में काम करने पर लागत कम और मुनाफा अधिक होगा. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, राम कुमार, परियोजना निदेशक, आत्मा शशि शेखर मंडल, उप निदेशक (भूमि संरक्षण), श्री प्रकाश पांडेय, अग्रणी बैंक प्रबंधक ने भी अपने-अपने अनुभव प्रशिक्षुओं के बीच बांटे. इस कार्यक्रम में मंच का संचालन रघुबर साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन डा सुनीता कुशवाह द्वारा किया गया.

इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डां धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार मंडल के साथ-साथ केंद्र के कर्मी श्री चौधरी नरेन्द्र प्रसाद, श्री राहुल कुमार, श्री राजीव रंजन, श्री देवेन्द्र कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे. पुल – पुलिया धंसने का दौर लगातार जारी फोटो 28 बांका 14 : जर्जर पुलिया पर वाहनों का परिचालन बौंसी. बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर इन दिनों पुल पुलियों का धंसना लगातार जारी है. गुरिया मोड़ गैस एजेंसी के समीप का पुलिया भी इन दिनों लगातार धंसता जा रहा है.

जिसकी वजह से पुल के एक हिस्से से भारी वाहनों का चलना बंद हो गया है. करीब छह माह पूर्व इस पुलिये के निर्माण के लिए संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ कराया गया था. परंतु डायवर्सन बनाने के बाद आजतक इस पुलिये में कोई कार्य नहीं किया गया है. जिसकी वजह से इसके टुटने का खतरा बना हुआ है. हालांकि संवेदक के द्वारा पुलिये के नीचे बालू भरे बोरे का छल्ला लगाया गया था. जो बरसात में धीरे धीरे बहकर गिर गया. अगर विभाग द्वारा जल्द ही इसकी मरम्मती नहीं करायी गयी तो इसके टूटने से बड़ा हादसा हो सकता है और यह अंतरराज्यीय मार्ग कभी भी बंद हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version