एसएस बालिका उच्च वद्यिालय में इंसापायर अवार्ड का आयोजन
एसएस बालिका उच्च विद्यालय में इंसापायर अवार्ड का आयोजन चयनित छात्र- छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र बांका. शहर स्थित एसएस बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को इंसपायर अवार्ड 2015 का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा मो सैयद अब्दुल मजीद ने की. कार्यक्रम में उच्च विद्यालय बटसार के छात्र रूपेश रजक […]
एसएस बालिका उच्च विद्यालय में इंसापायर अवार्ड का आयोजन चयनित छात्र- छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र बांका. शहर स्थित एसएस बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को इंसपायर अवार्ड 2015 का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा मो सैयद अब्दुल मजीद ने की. कार्यक्रम में उच्च विद्यालय बटसार के छात्र रूपेश रजक को चयनित किया गया. रूपेश ने सड़े हुए आलू से प्लास्टिक को अपघटित करने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था. इसके अंतर्गत 15 दिनों के अंदर प्लास्टिक को गलाया जा सकता है. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से प्लास्टिक के कचरे को गला कर खेती करने के लिए उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है. निर्णायक के रूप में डाॅ एसकेपी सिन्हा पीबीएस कॉलेज बांका, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय खड़हरा के डाॅ रमेश झा, पथरा के कृपा शंकर शरण, बाराहाट उच्च विद्यालय के अरुण कुमार अमन, साइंस फॉर सोसाइटी के दीपक कुमार मौजूद थे. डाॅ सिन्हा ने बताया कि छात्र-छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में अच्छे कर रहे हैं. चयनित छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही एसएस बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेश्वर हरिजन के सेवानिवृत्त के एक दिन पूर्व सम्मानित किया गया. मौके पर विनय कुमार, सहायक साधन सेवी, नीरज कुमार सिंह, वीरेंद्र चौधरी, मृत्यंजय कुमार, प्रभाव रंजन आदि उपस्थित थे.