करवा चौथ : सुहागिनों ने की पति की दीर्घायु की कामना

करवा चौथ : सुहागिनों ने की पति की दीर्घायु की कामनादिन भर रखा उपवास, शाम में चांद के दीदार के बाद किया अन्न ग्रहणफोटो 30 बांका 4 : व्रतियां बांका. जिले के मारवाड़ी समाज व सिख समुदाय की सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत रखा. कार्तिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 9:51 PM

करवा चौथ : सुहागिनों ने की पति की दीर्घायु की कामनादिन भर रखा उपवास, शाम में चांद के दीदार के बाद किया अन्न ग्रहणफोटो 30 बांका 4 : व्रतियां बांका. जिले के मारवाड़ी समाज व सिख समुदाय की सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत रखा. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में होने वाले व्रत में महिलाएं पूरे दिन पति की दीर्घायु के लिए उपवास रखती हैं. नयी नवेली दुल्हन भी मायके में रहने के बावजूद नेम निष्ठा के साथ व्रत करती हैं. शाम में चांद के दीदार के बाद, उसकी पूजा-अर्चना कर आहार ग्रहण करती हैं. जिले में गुरुवार से ही करवा चौथ के लिए सुहागिन महिलाअों ने मेहंदी रचाना व अपने सजना के लिए सजना-संवराना शुरू कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version