मेढ़ा गांव में ग्राम स्तरीय मोनिटरिंग कमेटी गठित

मेढ़ा गांव में ग्राम स्तरीय मोनिटरिंग कमेटी गठित प्रतिनिधि, कटोरिया निक्रा (नेशनल इनिसियेटिव ऑन क्लाइमेट रेभिलियेंट एग्रीकल्चर) द्वारा चयनित कटोरिया के जमदाहा पंचायत अंतर्गत मेढ़ा गांव में शनिवार को ग्राम स्तरीय मोनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया़ मौके पर मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ शारदा कुमारी की उपस्थिति थीं. 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:09 PM

मेढ़ा गांव में ग्राम स्तरीय मोनिटरिंग कमेटी गठित प्रतिनिधि, कटोरिया निक्रा (नेशनल इनिसियेटिव ऑन क्लाइमेट रेभिलियेंट एग्रीकल्चर) द्वारा चयनित कटोरिया के जमदाहा पंचायत अंतर्गत मेढ़ा गांव में शनिवार को ग्राम स्तरीय मोनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया़ मौके पर मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ शारदा कुमारी की उपस्थिति थीं. 17 सदस्यीय गठित इस कमेटी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष गौतम कुमार चौधरी, सचिव वंदना कुमारी व कोषाध्यक्ष पद पर गोविंद मंडल को चुना गया है, जबकि अन्य सदस्यों में उगेंद्र चौधरी, विजय मंडल, पंचानंद मंडल, अंबिका प्रसाद, मीरा देवी, विजया देवी, रमपी देवी, प्रमिला देवी, सुमा देवी, सहजानंद चौधरी, योगेंद्र महतो, अनिरूद्ध चौधरी, ललिता देवी व मुन्नी देवी शामिल हैं. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र बांका के कृषि वैज्ञानिक डाॅ धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार मंडल, भू-संरक्षण विभाग के सुभाष सिंहा व जयशंकर सिंह मौजूद थे़ -मिट्टी के पोषक तत्व प्रबंधन की दी जानकारीअंतर्राष्ट्रीय मृदा वर्ष के मौके पर शनिवार को मेढ़ा गांव में संगोष्ठी आयोजित कर मृदा (मिट्टी) के पोषण संबंधित जानकारी दी गयी़ मिट्टी के पोषक तत्वों के प्रबंधन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक डाॅ शारदा कुमारी ने बताया कि मृदा के स्वास्थ्य में गिरावट को रोकने के लिए पोषक तत्वों का प्रबंधन जरूरी है़ इसके लिए किसान अपने खेतों में सिर्फ रासायनिक खादों का प्रयोग करने की बजाय हरी खाद का भी प्रयोग करें, खेतों में ढैंचा, सनेई आदि लगा कर हरी खाद प्राप्त करें. इससे मिट्टी के आवश्यक सभी 16 तत्वों में से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश, जिंक, मैग्नेशियम, कैल्सियम आदि का मिट्टी में समावेश होता है़ खेतों में जैविक खाद का प्रयोग करने की भी सलाह दी गयी़ -होंगे महात्वाकांक्षी कार्यकटोरिया के जमदाहा पंचायत अंतर्गत मेढ़ा गांव का चयन देश के उन 121 गांवों में हुआ है, जिसे निक्रा द्वारा गोद लेकर कृषि के क्षेत्र में कई महात्वाकांक्षी कार्य किये जायेंगे़ मेढ़ा गांव में किसानों की सुविधा हेतु चैकडैम निर्माण, ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन निर्माण, आधुनिक कृषि यंत्रों से लैश मशीन बैंक आदि स्थापित होंगे़ यहां सूखा सहन करने वाली प्रजातियां भी लगाने की योजना है़ उक्त सभी कायार्ें के सकुशल संचालन के लिए 17 सदस्यीय विलेज लेवल मोनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है़

Next Article

Exit mobile version