डीलर की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

डीलर की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया हंगामा फोटो 31 बीएएन 64 : आपूर्ति कार्यालय के बाहर हंगामा करते उपभोक्ताप्रतिनिधि, कटोरिया जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा किये जा रहे मनमानी के खिलाफ शनिवार को दो दर्जन उपभोक्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय के बाहर हंगामा किया़ प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बुढीघाट के पीडीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:09 PM

डीलर की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया हंगामा फोटो 31 बीएएन 64 : आपूर्ति कार्यालय के बाहर हंगामा करते उपभोक्ताप्रतिनिधि, कटोरिया जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा किये जा रहे मनमानी के खिलाफ शनिवार को दो दर्जन उपभोक्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय के बाहर हंगामा किया़ प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बुढीघाट के पीडीएस दुकानदार यमुना दास के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं का कहना था कि खाद्यान्न के उठाव में प्रति कार्ड एक किलो कम अनाज दिया जाता है़ पूरा अनाज मांगने पर डीलर ऊपर से ही कम अनाज मिलने की बात कहते हैं. ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद बीएसओ मनोज कुमार ने मौके से ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदार यमुना दास से मोबाइल पर संपर्क किया़ साथ ही सभी उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित वजन के साथ खाद्यान्न का वितरण करने की हिदायत दी़ डीलर द्वारा एसएफसी गोदाम से बिना वजन किये खाद्यान्न देने व वजन घटने की शिकायत भी एमओ से की. एमओ ने कहा कि लिखित शिकायत दें, जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version