आइपीपीइ-टू के तहत पारिवारिक सर्वेक्षण का मिला प्रशक्षिण

आइपीपीइ-टू के तहत पारिवारिक सर्वेक्षण का मिला प्रशिक्षण गरीबों को सशक्त बनाने के लिए ‘हमारा गांव-हमारी योजना’फोटो 31 बीएएन 60, 61 : प्रशिक्षण लेते जीविका सामुदायिक साधनसेवी एवं जानकारी देते प्रशिक्षणप्रतिनिधि, कटोरियाभारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जीविका द्वारा प्रखंड के सभी सामुदायिक साधनसेवियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:25 PM

आइपीपीइ-टू के तहत पारिवारिक सर्वेक्षण का मिला प्रशिक्षण गरीबों को सशक्त बनाने के लिए ‘हमारा गांव-हमारी योजना’फोटो 31 बीएएन 60, 61 : प्रशिक्षण लेते जीविका सामुदायिक साधनसेवी एवं जानकारी देते प्रशिक्षणप्रतिनिधि, कटोरियाभारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जीविका द्वारा प्रखंड के सभी सामुदायिक साधनसेवियों को आइपीपीइ-टू (इंटेंसिव पार्टीसिपेट्री प्लानिंग एक्सरसाइज-टू) का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसका उद्देश्य ‘हमारा गांव-हमारी योजना’ के तहत गांवों के गरीब लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है़ प्रशिक्षण शिविर में राज्य साधनसेवी गणेश प्रसाद व एलएचएस शंभु कुमार गुप्ता ने गांवों में घर-घर जाकर पारिवारिक सर्वेक्षण करने से संबंधित जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि पहले आइपीपीइ-वन केवल मनरेगा पर आधारित वर्क होता था, लेकिन आइपीपीइ-टू (गहन सहभागी नियोजन अभ्यास) में मनरेगा, एनआरएलएम, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, इंदिरा आवास योजना व राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना भी शामिल हैं. इन सभी पांच बिंदुओं पर पारिवारिक सर्वेक्षण करना है़ जिसमें गरीब, नि:शक्त, विधवा व समूह से जुड़े गरीब दीदीयों का चयन कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया़ मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी ने मनरेगा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए जॉब कार्ड बनाकर एक सौ दिनों के काम की गारंटी दी जाती है़ काम मांगने पर काम उपलब्ध कराया जाता है़ मौके पर जीविका के धर्मवीर कुमार राय, ब्रजेश कुमार पाठक, मनरेगा पीटीए शिवलीनुमा अंसारी, पुरुषोत्तम कुमार, सामुदायिक समन्वयक प्रियंका कुमारी, अनुपम कुमारी, ममता कुमारी, कुंदन कुमार, सामुदायिक समन्वयक वीनिता कुमारी, मंजू देवी, अनिता देवी, सविता देवी, संजू देवी, चंद्रवती देवी, सोनी हांसदा, शांति हांसदा, शांति सोरेन, नीलम देवी, ललिता देवी, आशा देवी, लक्ष्मी कुमारी, रंजू कुमारी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version