जीविका व मनरेगा कर्मियों को मिला प्रशक्षिण
जीविका व मनरेगा कर्मियों को मिला प्रशिक्षण फोटो 31 बांका 4 : प्रशिक्षण का शुभारंभ करते अधिकारी बेलहर. प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन में शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के द्वारा हमारा गांव हमारी योजना के तहत जीविका व मनरेगा कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जीविका प्रखंड […]
जीविका व मनरेगा कर्मियों को मिला प्रशिक्षण फोटो 31 बांका 4 : प्रशिक्षण का शुभारंभ करते अधिकारी बेलहर. प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन में शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के द्वारा हमारा गांव हमारी योजना के तहत जीविका व मनरेगा कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक पारसनाथ ने की. प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत किये जाने वाले विकास कार्य के लिए योजना का चयन किस प्रकार किया जाना चाहिए. गांव के कुशल श्रमिकों को वित्तीय वर्ष में 100 दिनों का सामूहिक कार्य कैसे उपलब्ध कराया जाय. मनरेगा के तहत तालाब आदि की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तरीय जीविका टीम में मो मैनाज, मनरेगा पीओ उमेश कुमार, सामाजिक विकास प्रबंधक अफरोज आलम, अखिलेश कुमार विद्यार्थी, जय प्रकाश कुशवाहा, विकास कुमार, प्रिया कुमारी, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे. -नहर बांध देने से किसानों में हाहाकार, शिकायत के बाद भी विभाग सुस्त फोटो 31 बांका 5 : नहर में भरा मिट्टी बेलहर. प्रखंड अंतर्गत बेलहरना जलाशय के मुख्य केनाल के लौढ़िया सौताडीह के बीच मेढ़ जेसीभी से काट कर नहर को बांध दिया है. इससे किसान परेशान हैं. किसान मदन मोहन सिंह, अनिता भारती, गोविंद यादव आदि ने विभाग को लिखित आवेदन भी दिये, लेकिन विभाग सुस्त है. -सेंधमारी कर घर में किया चोरी बेलहर. प्रखंड अंतर्गत तरैया पंचायत के सरपंच मुन्नी देवी के घर में शुक्रवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर 50 हजार रुपये की सामग्री व नकदी की चोरी कर लिया.