खेसर काली मंदिर में मुराद होती है पूरी
खेसर काली मंदिर में मुराद होती है पूरी फुल्लीडुमरप्रखंड क्षेत्र के खेसर पंचायत अंतर्गत खेसर पुरानी बाजार के काली मंदिर का पौराणिक इतिहास है. सैकड़ों साल पुराना यह मंदिर राज बनेली के समय से ही इस जगह स्थित है.ग्रामीणों उस समय से ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा समिति का गठन कर राज बनेली के रीति […]
खेसर काली मंदिर में मुराद होती है पूरी फुल्लीडुमरप्रखंड क्षेत्र के खेसर पंचायत अंतर्गत खेसर पुरानी बाजार के काली मंदिर का पौराणिक इतिहास है. सैकड़ों साल पुराना यह मंदिर राज बनेली के समय से ही इस जगह स्थित है.ग्रामीणों उस समय से ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा समिति का गठन कर राज बनेली के रीति रिवाज से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. यहां पर बलि प्रथा भी है. लोगों का मानना है कि मां काली यहां मुरादें पूरी करती हैं. संयुक्त पूजा समिति खेसर के अध्यक्ष परमेश्वर भगत, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सचिव पंकज भगत, सह सचिव राजेश भगत, कोषाध्यक्ष सुबोध भगत, राम कृष्ण भगत उर्फ बुच्ची भगत ने बताया कि खेसर के ग्रामीणों ने नया मंदिर बना दिया है. समाजसेवी रामलगन भगत, राम एकबाल भगत, राम निवास भगत ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना राज बनेली के समय में हुई है.भाजपा से नाता तोड़ने के बाद विकास हुआ अवरुद्ध फुल्लीडुमर : भाजपा जदयू गठबंधन में ही बिहार का विकास हुआ. भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद बिहार का विकास अवरूद्ध हो गया है. उक्त बातें हिंदुस्तान आवाम मोरचा के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने कही. इन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा के चुनाव में एनडीए बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाये. 15 साल राज करने वाले राजद सरकार के समय में बिहार को जो क्षति हुई है, उसकी आज तक भरपाई नहीं हो पायी है.गोली मारने की प्राथमिकी दर्ज अमरपुर. थाना क्षेत्र धन्नुचक गांव में शुक्रवार रात जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी. इसको लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में श्रीधर यादव ने कहा है कि दिव्य शक्ति यादव ने तीन माह पूर्व बना हुआ घर 3.10 लाख रुपया में बेचा था. इसी विवाद के चलते दिव्य शक्ति यादव, चंदन यादव ने धर्मेंद्र यादव को शौच के दौरान गोली मार दी. पुलिस अनुसंधान कर रही है.