बांका के मुख्य बस पड़ावों पर नहीं है कोई सुविधा

बांका : जिला मुख्यालय में तीन सरकारी बस पड़ाव है. भागलपुर पुरानी बस स्टैंड, जहां से भागलपुर के लिए गाड़ी मिलती है. दूसरा कटोरिया बस स्टैंड, जहां से कटोरिया व देवघर व बेलहर, संग्रामपुर के लिए गाड़ी का इंतजाम रहता है. तीसरा अमपुर बस स्टैंड, जो अमरपुर के तरफ जाने वाली गाड़ी को सिगनल देता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:06 PM

बांका : जिला मुख्यालय में तीन सरकारी बस पड़ाव है. भागलपुर पुरानी बस स्टैंड, जहां से भागलपुर के लिए गाड़ी मिलती है. दूसरा कटोरिया बस स्टैंड, जहां से कटोरिया व देवघर व बेलहर, संग्रामपुर के लिए गाड़ी का इंतजाम रहता है. तीसरा अमपुर बस स्टैंड, जो अमरपुर के तरफ जाने वाली गाड़ी को सिगनल देता है. इसमें से एक भी स्थिति अच्छी में नहीं है.

गंदगी से पूरा बस पड़ाव पटा है. वही आसपास के लोगों द्वारा इन बस पड़ावों का उपयोग गाय व सुअर के चरागाह के रूप में कर रहे हैं. साथ ही तीनों बस पड़ाव मूलभूत सुविधा से दूर हैं. बस पड़ाव पर शौचालय, पेयजल, बैठने का स्थान नहीं है. स्थानीय लोगों व यात्रियों ने स्टैंड पर सुविधा मुहैया कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version