10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल वालें पर मीना को जिंदा जलाने का आरोप

ससुराल वालें पर मीना को जिंदा जलाने का आरोपभाई के फर्द बयान पर पति, सास व ससुर पर प्राथमिकी 18 अक्तूबर को जली थी मीनापांचवें दिन हुई थी मौत प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया के कठौन पंचायत अंतर्गत दर्वेपट्टी गांव में विवाहिता द्वारा खुद आत्मदाह किये जाने की घटना ने नया मोड़ ले लिया है़ मृतका मीना देवी […]

ससुराल वालें पर मीना को जिंदा जलाने का आरोपभाई के फर्द बयान पर पति, सास व ससुर पर प्राथमिकी 18 अक्तूबर को जली थी मीनापांचवें दिन हुई थी मौत प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया के कठौन पंचायत अंतर्गत दर्वेपट्टी गांव में विवाहिता द्वारा खुद आत्मदाह किये जाने की घटना ने नया मोड़ ले लिया है़ मृतका मीना देवी (21 वर्ष) के भाई महेश तांती ग्राम लेटवा (जयपुर ओपी) द्वारा बोकारो के सेक्टर-चार के थाना पुलिस को दिये गये फर्द बयान के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जिसमें ससुराल वालों पर मीना को जिंदा जला देने का आरोप लगाया गया है़ प्राथमिकी में पति संतोष तांती, सास अनरकला देवी एवं ससुर सतमोहन तांती को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ बोकारो (झारखंड) पुलिस को दिये फर्द बयान में भाई महेश तांती ने बताया है कि उसकी बहन मीना देवी की शादी छह माह पहले ही दर्वेपट्टी गांव के संतोष तांती के साथ हुई थी़ शादी में एक लाख रूपये दहेज सहित लगभग ढाई लाख रुपये खर्च किया था़ पिछले एक माह से उसकी बहन मीना देवी के साथ पति, सास एवं ससुर बराबर मारपीट एवं झगड़ा किया करते थे़ जान मारने की भी धमकी दी जाती थी़ पति बार-बार दूसरी शादी करने की धमकी देता था़ इसी क्रम में गत 18 अक्तूबर को मीना के शरीर पर किरासन तेल डाल कर आग लगा दी. घर में बहन जल रही थी, लेकिन ससुराल वालों ने आग नहीं बुझाया़ रेफरल अस्पताल कटोरिया में प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर सदर अस्पताल लाया गया़ फिर वहां से बीजीएच अस्पताल बोकारो में भरती कराया गया़ जहां गत 23 अक्तूबर को इलाज के क्रम में मीना ने दम तोड़ दिया़ ज्ञात हो कि घटना के बाद जख्मी हालत में मीना ने बताया था कि पति से नाखुश होकर उसने ही खुद को आग लगा ली है़ हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें