पूर्व एमओ को दी गयी भावभीनी विदाई

पूर्व एमओ को दी गयी भावभीनी विदाई चांदन. प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा रविवार को समारोह आयोजित कर पूर्व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छोटका बासकी को भावभींनी विदाई दी गयी़ चांदन रेलवे स्टेशन के निकट आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर रजक ने किया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:26 PM

पूर्व एमओ को दी गयी भावभीनी विदाई चांदन. प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा रविवार को समारोह आयोजित कर पूर्व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छोटका बासकी को भावभींनी विदाई दी गयी़ चांदन रेलवे स्टेशन के निकट आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर रजक ने किया़ संघ की ओर से पूर्व एमओ छोटका बासकी को बुके प्रदान कर एवं माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया़ इसके बाद ब्रीफकेश, कलम, डायरी, चादर आदि देकर उन्हें सम्मानित किया गया़ समारोह में चर्चा के दौरान सभी पीडीएस दुकानदारों ने डीलरों के प्रति पूर्व एमओ के सहयोगात्मक रवैया की काफी सराहना की़ साथ ही उनके एवं परिवार के उत्तम स्वास्थ्य व प्रगति की कामना भी की़ इस मौके पर चांदन एमओ संदीप कुमार वर्णवाल, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन, पीडीएस दुकानदार दिलीप राय, अकबर अली, नवल यादव, त्रिभुवन यादव, खूबलाल यादव, शंकर दास, आनंदी वर्णवाल, श्वामीशरण वर्णवाल, कामदेव वर्णवाल, मोहन वर्णवाल, दामोदर यादव, प्रदीप वर्णवाल, अभिमन्यु वर्णवाल आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version