रोज महाजाम से जूझ रहा अमरपुर

रोज महाजाम से जूझ रहा अमरपुर कारोबारियों को करोड़ों का हो रहा है नुकसान फोटो 1 बांका 18 से 25 तक परिचर्चा की तसवीर व महाजाम की तसवीर अवध बिहारी, अमरपुरवर्षों बीत गये घोषणा होती रही, लेकिन अमरपुर वासियों को जाम से मुक्ति नहीं मिली. स्थिति यह है कि अब बाजार आने से लोग कतरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:26 PM

रोज महाजाम से जूझ रहा अमरपुर कारोबारियों को करोड़ों का हो रहा है नुकसान फोटो 1 बांका 18 से 25 तक परिचर्चा की तसवीर व महाजाम की तसवीर अवध बिहारी, अमरपुरवर्षों बीत गये घोषणा होती रही, लेकिन अमरपुर वासियों को जाम से मुक्ति नहीं मिली. स्थिति यह है कि अब बाजार आने से लोग कतरा रहे हैं. स्कूल जाने वाले छात्र व छात्राओं को भी इस जाम से हर हमेशा दो चार होना पड़ रहा है. यहां की पुलिस को भी अपराधियों को पकड़ने का काम छोड़ 24 घंटे इस जाम तोड़वाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. व्यवसायियों का तो अौर बुरा हाल है. जाम की वजह से समय पर उनका माल नहीं पहुंच पा रहा है. इससे खरीद-बिक्री पर भी असर पड़ा है. बैंक का कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है. क्या कहते है व्यवसायी शहर के रामदेव भगत का कहना है कि अमरपुर एक व्यावसायिक जगह है. जाम से यहां के व्यवसायी को काफी नुकसान होता है. हरेंद्र साह कहते है कि जाम के चलते व्यपार पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. पंकज दास कहते है कि अभी तो दीपावली का समय है. व्यवसायी के माल को खरीदार ही नहीं मिल पा रहे हैं. नगर पंचायत की वार्ड पार्षद श्वेता दास कहती है कि यदि अमरपुर को जाम से निजात मिल जाये तो, यह व्यवसाय का बड़ा केंद्र बन सकता है. कहते हैं नगर अध्यक्षबैंकों का लाखों का टर्न अोवर कम हो रहा है. मामले को लेकर मिनी बाइपास बनाने के लिए डुमरामा से रेफरल अस्पताल के लिए नगर विकास को आवेदन दिया गया है. इस पर जल्द ही सहमति प्रदान की जायेगी. सदानंद महतो नगर अध्यक्ष कहते हैं थानाध्यक्ष एक तरफ तो पुलिस को संसाधन का घोर अभाव है. उसके बाद भी दिन-रात अमरपुर में लगे जाम को तोड़वाने के लिए लगे रहने के लिए विवश होना पड़ रहा है. इससे पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए कम समय मिल रहा है. राजेश कुमार मंडल, थानाध्यक्ष, अमरपुर कहते हैं निवर्तमान विधायक हमने अमरपुर जाम की समस्या को लेकर बाइपास के लिए 66 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृति कराया है. जमीन अधिग्रहण के लिए लगभग 26 करोड़ राशि की स्वीकृति की गयी है. विधायक, जनार्दन मांझी

Next Article

Exit mobile version