अनिता हत्याकांड : पति के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी फोटो 2 बीएएन 60 सदमे में मृतका के परिजनप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया के हड़हार पंचायत के सठियारी गांव में हुई विवाहिता अनिता देवी हत्याकांड में बड़े भाई शिबू कुमार यादव ग्राम तेलंगवा के फर्द बयान पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें मृतका के पति ब्रम्हदेव यादव ग्राम सठियारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ थाना के अवर निरीक्षक मुरारी कुमार को दिये गये फर्द बयान में शिबू कुमार यादव ने बताया है कि उसका बहनोई ब्रम्हदेव यादव रविवार की सुबह तेलंगवा गांव पहुंचा और बताया कि तुम्हारी बहन अनिता देवी शनिवार को दिन के बारह बजे से ही गायब है़ तेलंगवा गांव में अनिता के नहीं रहने पर ब्रम्हदेव यादव वापस सठियारी चला गया़ इसके बाद शिबू अपने छोटे भाई चुनचुन यादव के साथ सठियारी गांव पहुंचे़ अनिता के ससुराल में ताला लटका था़ जंगल की ओर गये, तो बहनोई मिला़ उसने कहा कि तुम्हारी बहन कहां है, दिखा देते हैं. चुनिया गढा जंगल में पलाश पेड़ के नीचे बहन अनिता देवी मृत अवस्था में पड़ी थी़ हल्ला करने पर ग्रामीण तो जुटे, लेकिन बहनोई वहां से भाग निकला़ अनिता की हत्या पत्थर से कुचल कर एवं रस्सी से फांसी लगा कर किये जाने की आशंका जतायी गयी है़ भाई शिबू ने कहा कि बहनोई हमेशा अनिता देवी के साथ मारपीट करता था़ भाग कर मायके आ जाती थी़ समझा-बुझा कर भेज देते थे़ हमेशा दहेज में रुपये की मांग करता था़ कहता था कि तुम्हारा बाप कोलकाता में रहता है, बहुत पैसा कमाता है़ इधर पुलिस दहेज हत्याकांड के नामजद अभियुक्त ब्रम्हदेव यादव की गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह छापामारी कर रही है़
BREAKING NEWS
अनिता हत्याकांड : पति के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी
अनिता हत्याकांड : पति के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी फोटो 2 बीएएन 60 सदमे में मृतका के परिजनप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया के हड़हार पंचायत के सठियारी गांव में हुई विवाहिता अनिता देवी हत्याकांड में बड़े भाई शिबू कुमार यादव ग्राम तेलंगवा के फर्द बयान पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें मृतका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement