तीन दिवसीय प्रशक्षिण का समापन
तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय खेसर में तीन दिवसीय गैर आवासीय सामुदायिक प्रतिनिधियों का चल रहा प्रशिक्षण कार्य सोमवार को समाप्त हो गया. प्रशिक्षण कार्य में संकुल के सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य गण उपस्थित थे. प्रशिक्षण शिविर में आदर्श […]
तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय खेसर में तीन दिवसीय गैर आवासीय सामुदायिक प्रतिनिधियों का चल रहा प्रशिक्षण कार्य सोमवार को समाप्त हो गया. प्रशिक्षण कार्य में संकुल के सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य गण उपस्थित थे. प्रशिक्षण शिविर में आदर्श विद्यालय का निर्माण, विद्यालय विकास योजना, मेरे सपनों का विद्यालय, शिक्षा समिति का कार्य एवं दायित्व का बोध कराया गया. इस प्रशिक्षण में जिले से प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक संजय सेन गुप्ता, संजय कुमार सिंह के अलावे संकुल समन्वयक विजय कुमार, संचालक श्रीकांत सिंह ने अपनी भागीदारी निभायी. मृतक के परिजनों को दी गयी राशि फुल्लीडुमर. प्रखंड के खेसर पंचायत अंतर्गत घियाही गांव के 80 वर्षीय चिंता देवी का निधन अपने पैतृक आवास पर सोमवार को हो गया. चिंता देवी बीपीएल धारी लाभुक थी जिसे मुखिया ग्राम पंचायत खेसर की रीता देवी ने कबीर अंत्योष्ठि के तहत उनके पुत्र जगदीश यादव को तीन हजार रुपये दिया. चिकित्सकों का क्वार्टर है अधूराफुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के खेसर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व चंद्रशेखर सिंह ने किया था. अस्पताल बनने से पहले खेसर बाजार निवासी स्व देव नारायण भगत ने अपनी व पत्नी राजकली देवी के नाम से उपकेंद्र निर्माण के लिए 16 कट्ठा जमीन राज्य पाल के नाम से निबंधित कर इलाके के गरीब व्यक्ति को सही चिकित्सा के लिए दान में दिया था. उसी स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने शिलान्यास कर क्वार्टर सहित भवन बनवाया. नतीजा यह हुआ कि छह बेड का अस्पताल भवन तो बना और कुछ क्वार्टर भी बना, लेकिन चिकित्सकों का क्वार्टर आज तक अधूरा पड़ा हुआ है, जो अभी मवेशी खाना व पेशाब खाना के रूप में उपयोग किया जाता है. विभाग द्वारा आज तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. चिकित्सक विहीन यह अस्पताल पर सीएस से लेकर कई पदाधिकारी को सामूहिक आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जमीन दाता के पुत्र राम कृष्ण भगत ने बताया कि इसकी शिकायत राज्यपाल से करेंगे. वहीं जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सियाराम सिंह, परमेश्वर भगत, सदानंद सिंह सहित अन्य ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है.