चुनावी रंजिश में चली गोली, एक जख्मी
चुनावी रंजिश में चली गोली, एक जख्मी पंजवारा. थाना क्षेत्र के चचरा गांव में देर रात दो शराबियों की बीच से शुरु हुई कहा सुनी गोली बम और सामूहिक लाठी डंडे की मारपीट तक पहुंच गयी. इस घटना में एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट लगी है. जानकारी के मुताबिक महुआ गांव के कारु […]
चुनावी रंजिश में चली गोली, एक जख्मी पंजवारा. थाना क्षेत्र के चचरा गांव में देर रात दो शराबियों की बीच से शुरु हुई कहा सुनी गोली बम और सामूहिक लाठी डंडे की मारपीट तक पहुंच गयी. इस घटना में एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट लगी है. जानकारी के मुताबिक महुआ गांव के कारु यादव एवं चचरा गांव के महेश मंडल दोनों शराब के नशे में एक दूसरे को भला बुरा कह रहे थे. इस बीच कारु यादव ने उसे देख लेने की धमकी दी. और अपने गांव महुआ धर्मा टोला फोन कर अपने समर्थकों को बुला लिया.और लाठी डंडे से दोनों पक्षों में मारपीट आरंभ हो गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. लेकिन तभी महेश मंडल के ग्रुप ने हमला बोल दिया. और देखते ही देखते इस मारपीट में नकुल मंडल के सिर पर चोट लग गयी. और गांव के बाहरी छोर पर बम और गोली चलने की आवाज शुरु हो गयी. गांव में सभी के बीच दहशत कायम हो गया.ग्रामीणों ने घालय को पंजवारा लाकर उसका इलाज कराया.मामले को लेकर सोमवार नकुल मंडल ने धर्मा टोला के कुल चौदह लगों पर मामला दर्ज कराया है.मामले का मुख्य कारण चचरा गांव के लोगों द्वारा बीते विधान सभा चुनाव ने विरोधियों को मत देना बताया जा रहा है.थानाध्यक्ष सुरेंद्र तांती ने बताया की मामले में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है.