पुल धंसा, किसी भी समय हो सकता है हादसा
पुल धंसा, किसी भी समय हो सकता है हादसा फोटो 2 बांका 14 व 15 धंसा पुल हो सकता है मुंगेर व पटना जाने का संपर्क भंग प्रतिनिधि, अमरपुर इंगलिशमोड़ शंभुगंज मुख्य मार्ग के भरको नीरज लाइन होटल के समीप का पुल धंस गया है. इस पुल के धंस जाने से किसी भी समय कोई […]
पुल धंसा, किसी भी समय हो सकता है हादसा फोटो 2 बांका 14 व 15 धंसा पुल हो सकता है मुंगेर व पटना जाने का संपर्क भंग प्रतिनिधि, अमरपुर इंगलिशमोड़ शंभुगंज मुख्य मार्ग के भरको नीरज लाइन होटल के समीप का पुल धंस गया है. इस पुल के धंस जाने से किसी भी समय कोई बड़ी घटना घटने घट सकती है. जबकि इस सड़क मार्ग से दिन रात भारी वाहनों का चलना अनवरत जारी रहता है. पुल एक भाग पूरी तरह से दरार आ गयी है. इतना कुछ होने के बाद भी इस मामले को लेकर पीडब्लूडी के अधिकारी गंभीर नहीं है. ना ही इस मामले को लेकर पुल पर लाल झंडे की निशानी तक नहीं दी गयी है. यदि पुल टुट गयी तो शंभुगंज, तारापुर, मुंगेर सहित जगहों पर जाने का संपर्क भंग हो सकता है. विभाग यदि इस दिशा में जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द कारगर कदम उठाने की मांग की है. 2. बासुकीनाथ में धर्मशाला बनाने का निर्णय – फोटो 2 बांका 16 बैठक करते मुखिया व अन्य प्रतिनिधि अमरपुर : क्षेत्र के एस. एन. ऐकेडमी स्कूल शाहपुर में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुखिया आशा देवी ने की. बैठक में सर्वसम्मिती से निर्णय लिया कि बासुकिनाथ में एक कुशवाहा जनता धर्मशाला का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. जिसमें सभी लोगों ने अपनी सहमति जतायी. बैठक में नवीन प्रसाद वैद्य, वीमल कुमार, सत्य नारायण कापरी, बीरेंद्र राणा, श्यामसुंदर कापरी, सुरेश कापरी, नवीन मरीक सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.