दीपावली से पहले 10 गांवों में अंधेरा

बिजली बिल बकाया रहने के कारण काटा बिजली कनेक्शन प्रतिमाह दो हजार रुपये की किस्त जमा करने पर ग्रामीण राजी बांका. बौंसी के कसवा मंदार पंचायत स्थित करीब 10 बुनकर व किसानों के गांव का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. प्रकाश पर्व दीपावली से पहले ही गांव में अंधेरा कायम हो गया है. इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 1:27 AM

बिजली बिल बकाया रहने के कारण काटा बिजली कनेक्शन

प्रतिमाह दो हजार रुपये की किस्त जमा करने पर ग्रामीण राजी

बांका. बौंसी के कसवा मंदार पंचायत स्थित करीब 10 बुनकर व किसानों के गांव का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. प्रकाश पर्व दीपावली से पहले ही गांव में अंधेरा कायम हो गया है. इसे लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने डीएम बी कार्तिकेय से समस्या समाधान कर गांव में बिजली सुविधा बहाल करने की मांग की है. सीएम को भी आवेदन फैक्स किया है.

आवेदन के अनुसार वंशीपुर, धोबिया टोला, भीखा, मकरना, खुशहालपुर, चाके, सिमरिया, बेंगुपर, सरूका सहित अन्य गांव में बिजली कनेक्शन 23 अक्तूबर से ही काट दिया गया. जबकि 31 अक्तूबर के बाद नोटिस में जमा नहीं करने पर विद्युत विच्छेदन की बात कही गयी थी. इससे पहले ही बिना किसी सूचना के बिजली सेवा बंद कर दी गयी. गांव में अधिकतर लोग गरीब बुनकर व किसान वर्ग से आते हैं. अंधेरा रहने के कारण जान-माल को खतरा व चोरी डकैती की आशंका बढ़ी है. कार्यपालक अभियंता से इसके बाद गांव के लोगों ने गुहार लगायी. बात नहीं बनने के बाद ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर कहा कहा है कि वंशीपुर गांव के लोगों ने फैसला लिया है कि बकाया बिल के मूलधन की राशि वे लोग दो हजार रुपये प्रति माह जमा करेंगे. ग्रामीण सूद का पैसा माफ करने की गुहार लगा रहे हैं. बिजली सेवा बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि ताकि वह अपना जीवन-यापन सुचारु रूप से कर सके.

Next Article

Exit mobile version