तीन पहिया वाहन से सफर करने में हिचक हैं यात्री
तीन पहिया वाहन से सफर करने में हिचक हैं यात्रीफोटो 03 बांका 6 ऑटो की तसवीर जयपुर. क्षेत्र में जिस तरह से बराबर सड़क दुघर्टना हो रही है. इसे लेकर क्षेत्र के लोग तीन पहिया वाहन से सफर करने में हिचक रहे हैं. कटोरिया व ओपी क्षेत्र में जिस तरह से हाल कि दिनों में […]
तीन पहिया वाहन से सफर करने में हिचक हैं यात्रीफोटो 03 बांका 6 ऑटो की तसवीर जयपुर. क्षेत्र में जिस तरह से बराबर सड़क दुघर्टना हो रही है. इसे लेकर क्षेत्र के लोग तीन पहिया वाहन से सफर करने में हिचक रहे हैं. कटोरिया व ओपी क्षेत्र में जिस तरह से हाल कि दिनों में सड़क दुघर्टना में लोगों की मौत हुई थी, वह देने वाली कहानी जैसी थी. बातचीत के क्रम में यात्री बताते हैं कि छोटी गाड़ी से सफर करने में भय लगता है. चूंकि ऑटो वाले आजकल सीट से ज्यादा सवारी बैठाते हैं. वही कम उम्र वाले लड़के भी गाड़ी बेफिक्र होकर चलाते हैं. क्षेत्र के यात्री बताते हैं कि कुछ ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, जो सड़क दुघर्टना का एक कारण है.