ऑफिस छोड़कर सेविका के मकान में होती है मिटिंग
ऑफिस छोड़कर सेविका के मकान में होती है मिटिंग फोटो 3 बांका 3 : सेविका के मकान में पर्यवेक्षिका बौंसी. मंगलवार को बाल विकास परियोजना के तीन पर्यवेक्षिका कार्यालय के समय में दुमका रोड स्थित एक सेविका के मकान में बैठक कर रही थी. कार्यालय में तीनों सुपरवाईजरों के नहीं रहने से वहां पर अपने […]
ऑफिस छोड़कर सेविका के मकान में होती है मिटिंग फोटो 3 बांका 3 : सेविका के मकान में पर्यवेक्षिका बौंसी. मंगलवार को बाल विकास परियोजना के तीन पर्यवेक्षिका कार्यालय के समय में दुमका रोड स्थित एक सेविका के मकान में बैठक कर रही थी. कार्यालय में तीनों सुपरवाईजरों के नहीं रहने से वहां पर अपने काम को करवाने आयी सेविका व सहायिका को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सुचना मिलने पर प्रेस प्रतिनिधि जब उक्त मकान पर गये तो वहां पर दो सेविका पति नीचे में निगरानी कर रहे थे और वह भाग खड़े हुए. इस बीच एक कमरे में तीन सुपरवाईजर संगीता कुमारी, सुधा कुमारी एवं स्वेता कुमारी अचानक पत्रकारों को देखकर हड़बड़ा गयी और उनमें से एक एलएस संगीता तो भाग खड़ी हुई और वहां से सीधे बाईक से कार्यालय की ओर चल दी. हालांकि कार्यालय वह नहीं पहुंची. कार्यालय में प्रभारी क्लर्क के अलावा कोई मौजुद नहीं था. पुछने पर उसने बताया कि आज कार्यालय में कोई सुपरवाईजर नहीं आयी थी. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर कार्यालय में नहीं रहकर गुप्त स्थान पर सेविकाओं से कैसी मुलाकात की जा रही थी. मालुम हो कि बौंसी में बाल विकास परियोजना मे ंभ्रष्टाचार चरम पर है. कई बार यहां पर बिचौलिया को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर संगीता ने जहां फोन काट दिया वहीं सुधा कुमार एवं स्वेता कुमारी ने बताया कि मकान भाडे़ पर लिया गया है. जहां वो लोग बैठी थी जबकि इस बावत मकान मालकिन मुबारकपुर केन्द्र संख्या 59 की सेविका रेहाना सुलताना से बात की गयी उन्होंने कहा कि उक्त मकान उन्होंने किसी को किराये पर नहीं दिया है. वहीं बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने उक्त मामले की जांच कर कारवाई करने की बात कही है. बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी, एक रेफरबौंसी. मंगलवार को बौंसी -विक्रमपुर पथ पर सबलपुर के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें दो युवक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार डहुआ निवासी शाहनवाज अंसारी व परवेज अंसारी झारखंड के बोहरा से क्रिकेट खेलकर बौंसी की ओर आ रहा था. बाइक का टायर पंचर हो जाने से एक वाहन से टक्कर हो गयी. इससे दोनों घायल हो गये. लोगों ने दोनों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां पर चिकित्सक ने दोनों का इलाज किया. उनमें से परवेज की हालत को गंभीर देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया.