पांच संकुलों में सामुदायिक प्रतिनिधियों का प्रशक्षिण संपन्न
कटोरिया : बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा सामुदायिक प्रतिनिधियों को दिये जा रहे तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का तीसरा व अंतिम बैच का प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया़ अंतिम बैच प्रखंड के कुल पांच संकुलों प्रोन्नत मध्य विद्यालय असनाहा, मध्य विद्यालय दोलभंगा, मध्य विद्यालय कुम्हरातरी, प्रोन्नत मध्य विद्यालय मालबथान एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय […]
कटोरिया : बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा सामुदायिक प्रतिनिधियों को दिये जा रहे तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का तीसरा व अंतिम बैच का प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया़
अंतिम बैच प्रखंड के कुल पांच संकुलों प्रोन्नत मध्य विद्यालय असनाहा, मध्य विद्यालय दोलभंगा, मध्य विद्यालय कुम्हरातरी, प्रोन्नत मध्य विद्यालय मालबथान एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय नौवाडीह में सफल ढंग से संपन्न हुआ़ प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह संभाग प्रभारी लोक भागीदारी संभाग सर्वेश कुमार सिंह एवं भीएसएस प्रशिक्षक के मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार गुप्ता ने असनाहा, दोलभंगा, मालबथान एवं नौवाडीह संकुल पहुंच कर प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया़
उक्त शिविर में प्रशिक्षक प्रताप कुमार पासवान, अरविंद दूबे, कैलाश प्रसाद यादव, संजीव कुमार, संजय कुमार बंजारा, रोहित कुमार मिस्त्री, राकेश कुमार रौशन, रवि रंजन कुमार, राजेंद्र कुमार झा एवं विकास कुमार शर्मा ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य एवं शिक्षा प्रेमियों को विद्यालय विकास योजना से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी़ आगामी 7 नवंबर से सभी विद्यालयों में विद्यालय विकास योजना का कार्य किया जायेगा़
शिविर को सफल बनाने में सीआरसीसी सत्यप्रकाश पांडेय, राजीव कुमार पांडेय, मुकेश कुमार यादव, राजीव रंजन सिंहा, वीरेंद्र कुमार मंडल आदि ने मुख्य भूमिका निभायी़