धान खरीद को लेकर सुगबुगाहट शुरू
धोरैया : खरीफ विपणन मौसम 2015-16 के अधिप्राप्ति हेतु पंचायत स्तर पर किसानों की सूची बनाने हेतु प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार मंडल ने की जबकि संचालन सीओ ब्रजकिशोर ठाकुर ने की़ बैठक में अपने – अपने पंचायत कार्य […]
धोरैया : खरीफ विपणन मौसम 2015-16 के अधिप्राप्ति हेतु पंचायत स्तर पर किसानों की सूची बनाने हेतु प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई़
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार मंडल ने की जबकि संचालन सीओ ब्रजकिशोर ठाकुर ने की़ बैठक में अपने – अपने पंचायत कार्य क्षेत्र में सभी किसानों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, इपिक संख्या, राशन कार्ड संख्या, धान अधिप्राप्ति हेतु व्यवहरित जमीन एकड़ में, अधिप्राप्ति हेतु संभावित धान की मात्रा,
बैंक खाता विवरणी आइएफएस कोड के साथ एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश पैक्स अध्यक्षों को दिया गया़ बीसीओ ने बताया कि इस बार किसान डाटा बेस के आधार पर ही प्रखंड स्तरीय क्रय केन्द्र व पैक्स क्रय केन्द्र से धान अधिप्राप्ति कार्य निर्धारित किया गया है़ बीसीओ ने किसानों से भी अपील की है
कि पैक्स अध्यक्षों से संपर्क कर आवश्यक कागजात जमा करते हुए किसान सूची में अपना नाम दर्ज कराना सुनिश्चित करें. ताकि धान अधिप्राप्ति का कार्य सही तरीके से हो सके़ बैठक में मार्जिन मनी की पहली किस्त ब्याज सहित जमा करने का भी निर्देश पैक्सों को दिया गया़ नवनिर्मित गोदाम में समिति का नाम, योजना का नाम व प्राक्कलित राशि लेखन करने का निर्देश दिया गया़
बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों ने कैश क्रेडिट राशि में ब्याज दर को कम कर उपलब्ध कराने की बात कही़ समय पर धान का उठाव व समय पर भूगतान की मांग जिला प्रशासन से की़ मौके पर बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मो़ इकबाल, पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार यादव, मुकेश साह, इंदु आनंद, अरुण कुमार सिंह, धीरज सिंह, सियाराम यादव, मंदारेश्वर यादव, अरविंद बिहारी, जयराम कुशवाहा, मंजूर आलम, अर्जुन राय, प्रबंधक देवेंद्र कुमार सिंह, ललन कुमार, पंचानंद मंडल, मिहिलाल सिंह व अन्य उपस्थित थे़