21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई के लिए किसानों ने नदी में बांधा बांध

सिंचाई के लिए किसानों ने नदी में बांधा बांध फोटो 4 बांका 1 : नदी में दिया गया बांध शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में किसानों के खेत में लगा धान सिंचाई के अभाव में नहीं होने के कारण धान को मरते देख किसान हताश हो गये है. शंभुगंज पेट्रोल पंप के नजदीक गहिड़ा नदी को बांध […]

सिंचाई के लिए किसानों ने नदी में बांधा बांध फोटो 4 बांका 1 : नदी में दिया गया बांध शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में किसानों के खेत में लगा धान सिंचाई के अभाव में नहीं होने के कारण धान को मरते देख किसान हताश हो गये है. शंभुगंज पेट्रोल पंप के नजदीक गहिड़ा नदी को बांध कर धान के खेत में पानी पहुंचाना शुरू कर दिया है. क्षेत्र के कैथा, गिद्धौड़ा, कुर्मा आदि गांव के किसान ललन पंजिकार, संजय पंजिकार, प्रभाकर सिंह, नकुल सिंह, तनक लाल मंडल, देवेंद्र प्रसाद सिंह, लखन मंडल, कपिलदेव सिंह सहित सैकड़ों किसानों ने बताया कि कैथा, गिद्धौड़ा, केसपुर आदि कई मौजा का लगभग एक हजार एकड़ जमीन से ज्यादा लगा खेत में एक पानी नहीं मिलने के कारण धान में बाली ही नहीं निकल रही है. इन किसानों ने बताया कि गहिड़ा नदी में बांध बांधने से कैथा डांड़ से पानी इन मौजा में जा रहा है. अब आशा है कि कुछ धान हो सकेगा. कुछ किसानों ने बताया कि हम लोग बैंक, महाजन से पैसा लेकर खेती किये है. खेती ही हमलोगों का मुख्य पेशा है. हर किसान को एक बीघा खेत में पांच हजार रुपये से ज्यादा खेती करने में लगता है. इसी खेती से हमलोग अपने परिवार का भरण पोषण, बच्चों का पढ़ाई लिखाई एवं शादी विवाह करते हैं. हम किसान अभी तक डीजल इंजन चला कर खेती कर रहे हैं. अभी तक डीजल अनुदान की राशि भी नहीं मिल रही है. हमलोगों को स्थानीय पदाधिकारी के कारण पिछले वर्ष भी डीजल अनुदान की राशि नहीं मिली थी. लाचार होकर हमलोग सभी किसान मिल कर नदी में बांध बनाये और अपने खेत में पानी दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें