एसपी ने किया थाना का औचक निरीक्षण
एसपी ने किया थाना का औचक निरीक्षण फोटो है : फोटो संख्या 4 बीएएन 63 एसपी डॉ सत्यप्रकाश (फाइल फोटो)प्रतिनिधि, कटोरियाएसपी डॉ सत्यप्रकाश ने मंगलवार की देर शाम कटोरिया थाना का औचक निरीक्षण किया़ उनके साथ मुंगेर डीआइजी सिद्धेश्वर शुक्ला, बांका एएसपी (अभियान) ललन कुमार पांडेय भी मौजूद थे़ थाना पर एसपी ने थानाध्यक्ष प्रवेश […]
एसपी ने किया थाना का औचक निरीक्षण फोटो है : फोटो संख्या 4 बीएएन 63 एसपी डॉ सत्यप्रकाश (फाइल फोटो)प्रतिनिधि, कटोरियाएसपी डॉ सत्यप्रकाश ने मंगलवार की देर शाम कटोरिया थाना का औचक निरीक्षण किया़ उनके साथ मुंगेर डीआइजी सिद्धेश्वर शुक्ला, बांका एएसपी (अभियान) ललन कुमार पांडेय भी मौजूद थे़ थाना पर एसपी ने थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती से कुछ देर गुफ्तगू की़ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये़ उन्होंने नक्सली गतिविधि पर पैनी नजर रखने, दीपावली व छठ पूजा को लेकर क्षेत्र में दिवा-रात्रि गश्ती तेज रखने, बैंकों व एटीएम पर विशेष निगरानी रखने एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया़ ज्ञात हो कि देवघर से लौटने के क्रम में एसपी कटोरिया थाना पहुंचे थे़ यहां वे करीब एक घंटे तक रुके़