समय से पहले सड़क हुई जर्जर
समय से पहले सड़क हुई जर्जर कटोरिया. प्रखंड क्षेत्र के कटोरिया से तैंलगावां, भलुवाकुरा होते हुए बांका जाने वाली मार्ग पर काफी जर्जर हो चुकी है़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बनी इस सड़क पर वाहनों एवं यात्री को चलना मुश्किल हो रहा है़ पूरा सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है़ जबकि सड़क बनने से […]
समय से पहले सड़क हुई जर्जर कटोरिया. प्रखंड क्षेत्र के कटोरिया से तैंलगावां, भलुवाकुरा होते हुए बांका जाने वाली मार्ग पर काफी जर्जर हो चुकी है़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बनी इस सड़क पर वाहनों एवं यात्री को चलना मुश्किल हो रहा है़ पूरा सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है़ जबकि सड़क बनने से दो तीन वर्ष भी पूरे नहीं हुए है़ इस सड़क से संवेदक को कोई नहीं रह गया है, जबकि इस सड़क से संवेदक भी कई बार गुजरते है़ इस पथ में ही बलियामारा गांव है़ ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड में बड़ी वाहन नहीं गुजरते है फिर भी इतने कम समय में रोड की स्थिति इतनी खराब होने का कारण है कि संवेदक द्वारा रोड बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है़ इस रोड की दुर्दशा देखने की फुरसत किसी पदाधिकारी को भी नहीं है़