तमाम जनता को विकास से जोड़ने का करेंगे प्रयास : स्वीटी

तमाम जनता को विकास से जोड़ने का करेंगे प्रयास : स्वीटी फोटो संख्या 8 बीएएन 64 : कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रमप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया सीट से नवनिर्वाचित विधायक सह राजद नेत्री स्वीटी सीमा हेंब्रम ने जीत दिलाने के लिए तमाम जनता को अपनी ओर से धन्यवाद दिया़ प्रभात-खबर से बातचीत में कहा कि उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:52 PM

तमाम जनता को विकास से जोड़ने का करेंगे प्रयास : स्वीटी फोटो संख्या 8 बीएएन 64 : कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रमप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया सीट से नवनिर्वाचित विधायक सह राजद नेत्री स्वीटी सीमा हेंब्रम ने जीत दिलाने के लिए तमाम जनता को अपनी ओर से धन्यवाद दिया़ प्रभात-खबर से बातचीत में कहा कि उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा कर टिकट देकर मुझे सम्मान दिया़ जनता के प्यार की बदौलत मैं उनके विश्वास पर खरा उतरी़ बहुत जल्द जनता के बीच आकर उन्हें बधाई देने का काम भी करूंगी़ कटोरिया विधायक श्रीमति हेंब्रम ने कहा कि वे जनता के विश्वास व उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगी़ अपनी सक्षमता के अनुसार विकास का कार्य भी करेंगी़ विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनता को विकास से जोडना उनकी प्राथमिकता होगी़ सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच बना कर उनके दुख-दर्द व समस्याओं को दूर करने का भरपूर प्रयास करूंगी़ उन्होंने जनता से भी सकारात्मक सहयोग की अपील की़

Next Article

Exit mobile version