बाजार में नहीं रही रौनक, समय से पहले बंद हुई दुकानें

बाजार में नहीं रही रौनक, समय से पहले बंद हुई दुकानें फोटो 105 नंबर से भेजी गयी है बांका. रविवार को विधानसभा चुनाव का परिणाम आने को लेकर लोगों में खुशी का माहौल तो था, लेकिन बाजार में भीड़ नहीं के बराबर दिख रही थी. मालूम हो कि एक ओर दीपावली व धनतेरस का माहौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:52 PM

बाजार में नहीं रही रौनक, समय से पहले बंद हुई दुकानें फोटो 105 नंबर से भेजी गयी है बांका. रविवार को विधानसभा चुनाव का परिणाम आने को लेकर लोगों में खुशी का माहौल तो था, लेकिन बाजार में भीड़ नहीं के बराबर दिख रही थी. मालूम हो कि एक ओर दीपावली व धनतेरस का माहौल तो दूसरी ओर हार जीत का माहौल था. लेकिन बाजार की सड़कों पर दिन पर सन्नाटा जैसा माहौल बना रहा. रविवार को बहुत कम लोग बाजार में नजर आ रहे थे. शहर के चौक-चौराहे सहित मार्केट पूरी तरह सूना था. दुकानदार दुकानों को समय पर खोल कर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ग्राहक की भीड़ नहीं रहने के कारण समय से पहले ही दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हो गये.मतदान केंद्र के बाहर होली जैसा रहा नजारा फोटो 133 व 134 नंबर से भेजी गया है बांका. विधानसभा चुनाव का अंतिम परिणाम आते ही पार्टी पदाधिकारी व समर्थकों ने जश्न मनाया. मालूम हो कि मतगणना रविवार की सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी थी. दिन चढ़ने के साथ ही मतगणना केंद्र के बाहर समर्थक व कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती जा रही थी. मतगणना कक्ष से प्रत्याशी के बारे में हार जीत का माइकिंग होने पर बाहर खड़े समर्थकों में खुशी का लहर दौड़ जाती थी. प्रत्याशी की जीत की खबर सुनते ही पार्टी कार्यालय सहित समर्थकों ने एक-दूसरे को गले मिल कर गुलाल लगाते हुए मिठाई खिलायी. मतगणना केंद्र के बाहर समर्थक फूल माला व गुलाल का थैला लेकर प्रत्याशी के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. प्रत्याशी के बाहर निकलते ही समर्थक जीत का नारा लगाते हुए गुलाल उड़ाने लगते थे. रंग बिरंगे उड़ते गुलाल देख कर केंद्र के बाहर होली जैसा नजारा दिख रहा था.

Next Article

Exit mobile version