13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरपुर विधायक के घर में जीत के बाद जश्न का माहौल

अमरपुर विधायक के घर में जीत के बाद जश्न का माहौल फोटो 8 बांका 10 : अमरपुर विधायक के घर में एक दूसरे को मिठाई खिलाते बौंसी. अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी के घर पर दीपावाली की खुशियां दोगुनी हो गयी है. नतीजे आने के साथ ही पटाखे छूटने लगे और परिवार के सदस्यों ने मिठाई […]

अमरपुर विधायक के घर में जीत के बाद जश्न का माहौल फोटो 8 बांका 10 : अमरपुर विधायक के घर में एक दूसरे को मिठाई खिलाते बौंसी. अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी के घर पर दीपावाली की खुशियां दोगुनी हो गयी है. नतीजे आने के साथ ही पटाखे छूटने लगे और परिवार के सदस्यों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. दुमका रोड स्थित आवास पर सुबह से ही उनकी धर्मपत्नी नर्मदा देवी, उनकी बेटी प्रमुख कल्पना भारती, नतनी राजश्री सुमन, भतीजी निराली, खुशी, अंजली टीवी के पास बैठी थी और उसी से चुनाव परिणाम जानने के लिए बैठी थी. घर पर मौजूद उनकी पत्नी ने बताया कि विधायक जी बाबा बासुकीनाथ के भक्त हैं और सुबह ही पूजा कर बासुकीनाथ से वापस लौटे थे और वापस आकर दही चुड़ा खाकर मतगणना केन्द्र पर गये हैं. परिणाम आने के साथ ही घर पर जश्न का माहौल था. लोग जीत की खबर सुनकर मिठाई का पैकेट लेकर आ रहे थे. कार्यकर्ताओं को मिठाईयां खिलाई जा रही थी. वहीं कुशियारी स्थित उनके पैतृक आवास पर खुशियां मनायी जा रही थी. धनतेरस को लेकर बाजार में चहल पहल फोटो 8 बांका 11 : दुकान में खरीदारी करते ग्राहक बौंसी. धनतेरस को लेकर बाजार में चहल पहल काफी है. सभी दुकानदार अपने दुकानों को सजाने के लिए लगे हुए हैं. मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर एवं ज्वेलर्स की दुकानों में तो पूरी तैयारी है. रजनी टेलिकाम के दुकानदार रजनी भगत ने बताया कि पूरी तैयारी की जा रही है. मोबाईल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के विभिन्न सामानों को मंगाया गया है जिसके काफी बिकने की उम्मीद है. वहीं डैम रोड के व्यवसायी दीपक कुमार ने बताया कि हर किसी के लिए घर गृहस्थी के सामान मौजूद हैं. जीत पर जश्न का माहौलबौंसी. महागंठबंधन के उम्मीदवारों के जीत पर बौंसी में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोडे़ और मिठाईयां बांटी, महावीर मंदिर चौक पर राजद एवं जदयु के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया. प्राचीन समय से रहा है लखदीपा का महत्व बौंसी. लखदीपा मंदिर की साफ – सफाई का काम आज किया जाएगा. ऐतिहासिक रुप से अतिमहत्वपूर्ण लखदीपा का महत्व काफी प्राचीन समय से रहा है. मंदार लक्ष्मीनारायण मंदिर से जुड़े राजाराम अग्रवाल ने बताया कि पिछले चार सालों से जर्जर हो रहे लखदीपा के अवशेषों को बचाए रखने के लिए दिवाली पर इसमें दिये जलाए जाते हैं. इस बार दो दिन दिए जलाये जायेंगे. दिवाली से एक दिन पूर्व देव दिवाली के दिन शाम में यहां पर लोगों की भीड़ जुटेगी और दिवाली का आयोजन किया जाएगा. लोगों से उन्होंने अपील की है कि लखदीपा के महत्व को बरकरार रखने के लिए एक दीये लेकर मंगलवार को आयें और वहां पर जलायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें