गिरिधारी को मंत्री बनाने की उठी मांग
गिरिधारी को मंत्री बनाने की उठी मांग कटोरिया : बांका लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद तथा कटोरिया व बेलहर से चार बार विधायक के रूप में निर्वाचित गिरिधारी यादव को राज्य की नयी सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने की है़ रविवार की देर शाम बांका से […]
गिरिधारी को मंत्री बनाने की उठी मांग कटोरिया : बांका लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद तथा कटोरिया व बेलहर से चार बार विधायक के रूप में निर्वाचित गिरिधारी यादव को राज्य की नयी सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने की है़ रविवार की देर शाम बांका से पटना के लिए रवाना होने के दौरान बेलहर विधायक का जगह-जगह स्वागत हुआ़ करझौंसा, बहदिया, आरपत्थर, तुलसीवरण, घोरमारा, कठौन, कटोरिया, देवासी, इनारावरण, चांदन, बियाही मोड़ आदि जगहों में कार्यकर्ताओं ने विधायक के काफिले को रोक कर उन्हें जीत की खुशी में माला पहनायी़ नीतीश-लालू जिंदाबाद के नारे भी लगाये़ कटोरिया बाजार के हीरो शोरूम में जीत की खुशी में सवा क्विंटल लड्डू भी बांटे गये़