मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं
मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं बांका. बांका विधान सभा से निर्दलीय के रूप में खड़े युवा प्रत्याशी दिगंबर मंडल को लगता था कि बांका विधान सभा क्षेत्र के युवा उनके साथ हैं. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान काफी मेहनत भी की. लेकिन परिणाम मेहनत के अनुरूप नहीं मिले. और वो बांका विधान सभा में पांचवें […]
मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं बांका. बांका विधान सभा से निर्दलीय के रूप में खड़े युवा प्रत्याशी दिगंबर मंडल को लगता था कि बांका विधान सभा क्षेत्र के युवा उनके साथ हैं. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान काफी मेहनत भी की. लेकिन परिणाम मेहनत के अनुरूप नहीं मिले. और वो बांका विधान सभा में पांचवें पायदान रहे. मात्र 4071 मत से ही इन्हें संतोष करना पड़ा. भागलपुर कमिश्नरी में बही उटली बयार बांका. भागलपुर कमिश्नरी में जहां वर्ष 2010 के विधान सभा चुनाव एनडीए के खाते में 12 में 11 सीट पर कब्जा था. मात्र एक सीट पर बांका विधान सभा से आरजेडी का कब्जा था. वही इस बार ठीक इसके विपरीत एनडीए को एक और महागंठबंधन को 12 में 11 सीट मिली.