30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 फीट गाद पाप हरिणी सरोवर से निकाला गया

6 फीट गाद पाप हरिणी सरोवर से निकाला गया

प्रतिनिधि, बौंसी

मंदार तराई स्थित पापहारिणी सरोवर की घाट की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. जानकारी देते हुए लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय वर्मा ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक अभी तक यहां से करीब 6 से 7 फीट गाद को निकाला जा चुका है. बताया गया कि फिलहाल सरोवर में चार पोकलेन और करीब एक दर्जन ट्रैक्टर से गाद निकालने का काम किया जा रहा है. आज से सरोवर में पोकलेन के साथ-साथ जेसीबी की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. इसके अलावा ट्रैक्टरों को भी बड़े पैमाने पर लगाया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि बारिश आने के पहले ही गाद को पूरी तरह से निकाल दिया जायेगा. मालूम हो कि अब सरोवर के निचले तल से पत्थर नुमा बलुआही मिट्टी निकलना शुरू हो गया है. गाद पूरी तरह निकालने के बाद सीढ़ी से सरोवर के तल तक करीब 6 से 7 फीट तक विभाग के द्वारा आरसीसी कंकरीट की ढलाई की जायेगी. दो से तीन स्टेप सीढ़ी का भी निर्माण कराया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारों ओर स्टील के खंभे और जंजीर से घेराबंदी की जायेगी ताकि श्रद्धालुओं को पूरी तरह से सुरक्षा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें