आज प्रेषित की जाने वाली मुख्य खबरों की सूची

आज प्रेषित की जाने वाली मुख्य खबरों की सूची सेवा में, श्रीमान्, संपादक महोदय/ प्रादेशिक डेस्क प्रभारी महोदयविषय- सोमवार 09 नवंबर 2015 को प्रेषित की जाने वाली मुख्य खबरों की सूची के संबंध में, 1. धन तेरस आज, खरीददारी को लेकर बाजारों में चहल पहल.2. जीते उम्मीदवार कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे क्षेत्र, देवी स्थलों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 8:24 PM

आज प्रेषित की जाने वाली मुख्य खबरों की सूची सेवा में, श्रीमान्, संपादक महोदय/ प्रादेशिक डेस्क प्रभारी महोदयविषय- सोमवार 09 नवंबर 2015 को प्रेषित की जाने वाली मुख्य खबरों की सूची के संबंध में, 1. धन तेरस आज, खरीददारी को लेकर बाजारों में चहल पहल.2. जीते उम्मीदवार कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे क्षेत्र, देवी स्थलों पर भी पहुंच कर मांगी क्षेत्र के विकास के लिए दुआ. 3. शहर में सफाई के नाम पर नगर पंचायत हैं मौन. कैसे मनेगी दीपावली. संवादाता- चंदन कुमार, हीरालाल, नवनीत कुमार, कार्यालय में उपस्थित थे. प्रिय रंजन कार्यालय प्रभारी, बांका 09-11-2015

Next Article

Exit mobile version