जमीन विवाद में तीन जख्मी
जमीन विवाद में तीन जख्मी अमरपुर . थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के दो पक्षों के बीच पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस […]
जमीन विवाद में तीन जख्मी अमरपुर . थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के दो पक्षों के बीच पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एक पक्ष के कुंती देवी, मनीष देहार जबकि दूसरे पक्ष के राजेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. दोनों पक्षों ने अपना आवेदन थाना में देकर न्याय की गुहार लगायी है. सभी जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. आग लगने से घर जला अमरपुर . अंचल क्षेत्र के फतेहपुर गांव की हरिजन टोला की सेविका के घर में आग लगने से हजारों का संप्ती जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सेविका प्रेमलता भारती ने अंचलाधिकारी को कदये गये आवेदन में कहा है कि मंगलवार को हम अपने कार्य से घर में तला लगाकर बैंक का काम करने आये थे. इसी दौरान पता चला कि मेरे घर में आग लग गयी है. इस बात की जानकारी मिलते ही आनन फानन में जब घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा समान जल कर नष्ट हो गया था. इस अगलगी की घटना में हजारों रुपये की नुकसान होने की बात कही जा रही है. पीडि़त परिवार ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाला विधायक बने अमरपुर प्रतिनिधि, अमरपुर बांका जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जो खिचड़ी पक रही थी. उस खिचड़ी को मतदाताओं सीधे तोर पर नकार दिया है. हलांकि यह बात अब साफ जाहिर है कि बांका में एक सीट पर पुन: एनडीए के कब्जा हो जाने से रामनारायण मंडल का कद बांका लोकसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि भागलपुर प्रमंडल स्तर पर काफी उंचा हो गया है. यह बात अब यहां के हर चौक चौराहों पर गुजने लगी है कि इस जिले में एनडीए गठबंधन की बजूद को बचाने वाला कोई नेता है है तो वह बांका का विधायक रामनारायण मंडल है. साथ ही चर्चा है कि बांका जिले में भी कोई भी प्रत्याशी अधिक मत लाया तो वह है अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी. जिन्होंने इस बार 73707 मत प्राप्त कर बांका जिले के पहले विधायक बने. भले ही जित का अंतर कुछ हो. अब यहां के लोगों का कहना है कि इस नीतीश सरकार में जनार्दन मांझी को भी मंत्री मंडल में शामिल किया जाय. जो अमरपुर वासियों को लगे कि यहां के लोगों पर इस सरकार का ध्यान रखा गया. बात चाहे जो भी हो लेकिन इतना तो जरूर ही कहा जा सकता एक बुढ़ा सेर ने कई दिगज्जों को हार रास्ता पिछले अपने दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान किया है.