दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजार में रही रौनक

दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजार में रही रौनक फोटो 10 बांका 13 पटाखे की खरीदारी करते, 14 पूजन सामग्री की खरीदारी करते प्रतिनिधि, बांकादीपावली को लेकर मंगलवार के दिन मार्केट में लोगों की भीड़ सुबह से ही देर शाम तक लगी रही. मालूम हो कि दीपावली बुधवार को मनायी जायेगी. व्यापारी व अन्य लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:59 PM

दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजार में रही रौनक फोटो 10 बांका 13 पटाखे की खरीदारी करते, 14 पूजन सामग्री की खरीदारी करते प्रतिनिधि, बांकादीपावली को लेकर मंगलवार के दिन मार्केट में लोगों की भीड़ सुबह से ही देर शाम तक लगी रही. मालूम हो कि दीपावली बुधवार को मनायी जायेगी. व्यापारी व अन्य लोग अपने घर दुकानों की साफ-सफाई के बाद रंगा रोगन के कार्य को पूरा कर रंग बिरंगे बल्ब से सुसज्जित किया है. पर्व को लेकर छोटे-छोटे बच्चे में काफी उत्साह का माहौल है. बच्चों की टोली मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना करने के लिए अपने घरों में घरकुंडों का निर्माण कर पूजा अर्चना करते है. वहीं अन्य लोग भी आस्था के साथ मां लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना कर खुशियां मनाते है. – पटाखों की दुकानों पर लगी रही भीड़ इस त्योहार में लोग अपने घरों को रंग बिरंगे रोशनी, दिया, भुटकी सहित अन्य इलक्ट्रोनिंक समान को लगा कर घर को सजाने का कार्य करते है. पूजा अर्चना कर खुशियां मनाते है. वहीं बच्चे से लेकर अन्य वर्ग के लोग लॉकी, रॉकेट, चकरी, बम, पटाखे को जला कर खुशियों का इजहार करते है. मंगलवार को पटाखे की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ पटाखे की दुकान पर लगी रही. लोग अपने पॉकेट के अनुसार पटाखे की खरीदारी करने में लगे रहे. – पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लगी रही भीड़ दीपावली त्योहार के पूर्व मंगलवार को बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी करने में भक्त जनों की भीड़ लगी रही. पूजा सामग्री की दुकानों में देर शाम तक लोग अपने पसंद के पूजा की सामग्री खरीद रहे थे. पूजा में उपयोग होने वाले मूर्ति, वस्त्र, इत्र, सिंदूर, धूप दीप सहित मोमबत्ती आदि की खरीदारी कर रहे थे. कई भक्तों ने बताया कि दीपावली के दिन ही मां लक्ष्मी वास होती है. इस लिए लोग सभी इनकी आराधना करते है, ताकि इनकी कृपा लोगों पर लगतार बनी रही.

Next Article

Exit mobile version