पूजा समिति के सदस्यों से ली सूची
पूजा समिति के सदस्यों से ली सूची चांदन . एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के निर्देश पर काली पूजा समारोह को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्येश्य से थानाध्यक्ष आशीष कुमार एवं सअनि गोपाल तिवारी ने सैप जवानों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर पूजा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की़ थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समिति से […]
पूजा समिति के सदस्यों से ली सूची चांदन . एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के निर्देश पर काली पूजा समारोह को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्येश्य से थानाध्यक्ष आशीष कुमार एवं सअनि गोपाल तिवारी ने सैप जवानों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर पूजा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की़ थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समिति से बीस-बीस सदस्यों के नाम व उनके मोबाइल नंबर भी लिया़ ताकि काली पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके़ इस दौरान उन्होंने पांडेयडीह, गौरीपुर, चांदन बाजार, माणिकपुर एवं भनरा पहुंच कर अब तक की तैयारी व व्यवस्था की जानकारी ली़