मतदाता का अभार जताने पहुंचे विधायक

पंजवारा : बांका के नवनिर्वाचित विधायक रामनारायण मंडल मंगलवार को पंजवारा पहुंचे. अपने समर्थकों के साथ पहुंचे विधायक श्री मंडल का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने माला पहना कर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया. श्री मंडल ने अपने कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम लखुपरा काली मंदिर में मां काली के दर्शन किये. पुजारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:31 PM

पंजवारा : बांका के नवनिर्वाचित विधायक रामनारायण मंडल मंगलवार को पंजवारा पहुंचे. अपने समर्थकों के साथ पहुंचे विधायक श्री मंडल का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने माला पहना कर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया. श्री मंडल ने अपने कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम लखुपरा काली मंदिर में मां काली के दर्शन किये. पुजारी से प्रसाद ग्रहण करने के बाद बैदाचक, निझरी होते हुए पंजवारा काली मंदिर परिसर पहुंचे.

जहां मां के दरबार से प्रसाद ग्रहण करने के बाद पुराना पंजवारा बाजार पैदल मार्च किया. और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने इस दौरान आते जाते कई गणमान्य लोगों से मुखातिब होते हुए उनका हाल जाना.

कई जबकि स्थानीय लोगों से मिल कर उन्हें चुनाव में अपने समर्थन के लिये आभार जताया. कार्यक्रम के दौरान श्री मंडल ने कहा क्षेत्र की जनता ने उन पर जो भरोसा दिखया है. वो उस पर हर कदम खरा उतरने का प्रयास करेगें.मौके पर अजय दास , पंजवारा पंचायत के मुखिया विजय किशोर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, रास मोहन ठाकुर,सुभाष साह, आनंद शंकर झा, अमरकांत जायसवाल, धन्नजय मांझी, दीपक मंडल सहित कई अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version