लखदीपा मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली
लखदीपा मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली फाटो 10 बांका 12 : लखदीपा मंदिर में दीप जलाने पहुंचे पदाधिकारी, समाजसेवी व अन्य बौंसी. मंदार क्षेत्र के ऐतिहासिक लखदीपा मंदिर में मंगलवार को दिपावली धूमधाम से मनायी गयी. इस भव्य आयोजन में बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, फारेस्टर रंजीत सिंह एवं समाजसेवी राजाराम […]
लखदीपा मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली फाटो 10 बांका 12 : लखदीपा मंदिर में दीप जलाने पहुंचे पदाधिकारी, समाजसेवी व अन्य बौंसी. मंदार क्षेत्र के ऐतिहासिक लखदीपा मंदिर में मंगलवार को दिपावली धूमधाम से मनायी गयी. इस भव्य आयोजन में बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, फारेस्टर रंजीत सिंह एवं समाजसेवी राजाराम अग्रवाल सहित दर्जनों लोगों ने आरती में भाग लिया. श्रद्घालुओं की मौजुदगी में पंडित भवेष चंद्र झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंगल आरती की गयी. जय मंदार जय मधुसूदन के बीच पूरा लखदीपा मंदिर जगमग हो गया. लोगों ने मंदिर में घी एवं तेल के दिये जब जलाए. ऐसी मान्यता है कि भगवान मधूसूदन के भक्त इस दिन एक लाख दिये इस मंदिर में जलाते थे. लेकिन पिछले 4 सालों से मंदार से जुडे़ आस्थावान श्रद्घालु लखदीपा में देव दिवाली मना रहे हैं. वहीं भगवान मधूसूदन मंदिर में आज धूमधाम से दिवाली मनायी जाएगी. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. मंदिर को सजाया संवारा गया है. रंगीन बल्वों से पूरे मंदिर को चकाचक किया गया है. परंपरा के अनुसार मंदारक्षेत्र के लोग भगवान मधूसूदन मंदिर में पहले दिवाली के दिये जलाते हैं इसके बाद उसी दिये को अपने घर लाकर फिर अपने घर में दिये जलाए जाते है. इस अवसर पर सीआई अवध किशोर अंबस्ठ, मनोज कुमार मिश्र, गोपाल मंडल, नगरी के बबलु झा, अधिवक्ता राजेष झा, पिंटु भगत, टाईगर क्लब के मनीष कुमार, आशीष, गौतम, मनीष भगत, बादल आदि मौजूद थे. 2. वृद्ध का मिला शव बौंसी. थाना क्षेत्र के धोबिया बांध गांव में मंगलवार को एक गड्ढे से वृद्घ का शव मिला है. उसकी शिनाख्त जग्गु लैया 60 वर्ष के रुप में हुई है. गोलहटठी निवासी उसकी पत्नी गुदरी देवी ने बताया कि वह घर से हाट के लिए निकले थे संभवत: गड्ढे में गिर गये होंगे. वहीं पुलिस ने भी अंदाजा लगाया है कि मृतक शराब के नशे में गिर गया होगा. पुलिस ने शव को जब्त कर यूडी केस दर्ज कर लिया है.