पीएचइडी परिसर में लगी आग, 12 लाख का भेसल सिलेंडर जले

पीएचइडी परिसर में लगी आग, 12 लाख का भेसल सिलेंडर जलेपूर्णिया.शहर के फोर्ड कंपनी के निकट पीएचइडी परिसर स्थित मेमबरन फिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में लगी आग से 12 लाख मूल्य के भेसल सिलेंडर जल गया. अगलगी की घटना दीपावली की देर संध्या घटी. मौके पर अग्निशमन विभाग का दमकल पहुंच कर आग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:55 PM

पीएचइडी परिसर में लगी आग, 12 लाख का भेसल सिलेंडर जलेपूर्णिया.शहर के फोर्ड कंपनी के निकट पीएचइडी परिसर स्थित मेमबरन फिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में लगी आग से 12 लाख मूल्य के भेसल सिलेंडर जल गया. अगलगी की घटना दीपावली की देर संध्या घटी. मौके पर अग्निशमन विभाग का दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाया. बताया गया कि मेमबरन फिल्डर प्राइवेट लिमिटेड पीएचइडी योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी आपूर्ति के प्लांट लगाने का काम कर रही है. कंपनी का गोदाम पीएचइडी कार्यालय परिसर में पिछले दो वर्ष से है. अगलगी की घटना पटाखे जलाने से बतायी जा रही है. कंपनी के जेनरल मैनेजर प्रो फूरकान हुसैन ने घटना की प्राथमिकी सहायक खजांची थाना में दर्ज करायी है. बताया गया कि अगलगी में करीब 50 अदद भेसिल सिलेंडर जल गया. वहीं अग्निशमन पदाधिकारी विद्यासागर पासवान ने बताया कि दमकल की सहायता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, परंतु प्लास्टिक के सभी सामान आग में जल गये. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा अग्निशमन विभाग को 12 लाख मूल्य के सामानों के जल जाने की जानकारी दी गयी है. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रॉकेट, पटाखे के जलाने से अगलगी की घटना घटी. फोटो:- 12 पूर्णिया 09 एवं 10परिचय:- 09- गोदाम में लगी आग10- भेसिल सिलेंडर जल कर राख

Next Article

Exit mobile version