बहन ने की भाई के लंबी उम्र की कामना
बांका/ बौंसी. भाई बहन के प्यार का पर्व भैयादूज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. प्राचीन काल में यमुना द्वारा अपने भाई यम की सलामती व उसकी लंबी उम्र की कामना के लिए इस व्रत को किया था. मान्यता है कि इस पर्व को बहनें अपने भाई की सलामती व लंबी उम्र की कामना के […]
बांका/ बौंसी. भाई बहन के प्यार का पर्व भैयादूज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. प्राचीन काल में यमुना द्वारा अपने भाई यम की सलामती व उसकी लंबी उम्र की कामना के लिए इस व्रत को किया था. मान्यता है कि इस पर्व को बहनें अपने भाई की सलामती व लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं.
भैया दूज धूमधाम से मना
भाई बहन के अनमोल बंधन का पर्व भैया दूज मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बहन ने भाई के माथे पर मंगल टिका लगाया. साथ ही उनके सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य जीवन की कामना की. भाई ने भी बहन के सुखमय जिंदगी की कामना और रक्षा का संकल्प लिया. इस मौके को बंगाली परिवार के लोग भाई पोटा के नाम से जानते है. घर-घर में पर्व के अवसर पर मेवा मिष्ठान पकाया गया. बहन ने भाई को बजरी भेंट किया गया. छोटे भाई बहनों में खास उत्साह रहा. भाई बहन के मंगल कामना का पर्व भैया दूज का उत्साह चरम पर रहा.