आग से जल कर चार घर जले

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत लौढ़िया पंचायत के कुशाहा गांव में दीपावली की रात में पटाखे की चिनगारी से जन वितरण विक्रेता जसिया देवी के घर व गोदाम में आग लगगयी. इसमें केरोसिन व खाद्यान्न के साथ-साथ आसपास के चार घर जल कर गये. पटाखे की चिनगारी प्लास्टिक के जार व ड्राम में पकड़ ली. उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:02 PM

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत लौढ़िया पंचायत के कुशाहा गांव में दीपावली की रात में पटाखे की चिनगारी से जन वितरण विक्रेता जसिया देवी के घर व गोदाम में आग लगगयी. इसमें केरोसिन व खाद्यान्न के साथ-साथ आसपास के चार घर जल कर गये. पटाखे की चिनगारी प्लास्टिक के जार व ड्राम में पकड़ ली. उसके बाद आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि घर की अन्य सामग्री भी जल गयी. ग्रामीणों द्वारा दो होंडा पंप सेट से पानी लगा कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था.

लेकिन आग बढ़ता देख ग्रामीण ने मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाया गया. तब तक डीलर मो जसीया देवी, उसका बेटा श्रवण तांती, पड़ोसी सोमान हेंब्रम, रशिक हेंब्रम व वितरक गोदाम जल गये. गोदाम में 9 ड्राम 1800 लीटर केरोसिन था. दस हजार रुपये, कपड़ा, अनाज, दुकान के कागजात, जमीन के कागजात के साथ साथ सारा समान जल कर राख हो गया. चारों घरों में आग जनी से लगभग चार लाख की संपत्ति जल गयी. हालांकि आग की खबर पर सीओ मनोज कुमार, पुअनी अभिषेक कुमार व राजवर्धण के साथ अगनी सामक वाहन व एंबुलेंस पहुंचा. मारपीट की प्राथमिकी दर्ज बेलहर .

थाना क्षेत्र के विष्णपुर गांव के अरुण यादव ने गांव के पंचानंद यादव, लालू यादव, ब्रजेश यादव आदि पर मारपीट का आरोप लगाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि पंचानंद यादव की पत्नी दिया लेकर जा रही थी. मेरे भैंस के पूछ से उसका दिया बुझ गया. इसी बात को लेकर उक्त व्यक्ति ने मेरे घर पर आकर मेरे साथ मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version