सीओ ने लिया घाटों का निरीक्षण
सीओ ने लिया घाटों का निरीक्षण बौंसी : मंदार पापहरणी सरोवर में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने अनुमंडलाधिकारी अविनाष कुमार गुरुवार को पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने पूरे मंदिर परिसर व छठ घाट का जायजा लिया.एसडीओ ने पापहरणी की व्यापक साफ सफाई कराने का निर्देष सीओ को दिया एवं कहा कि पूरे परिसर में […]
सीओ ने लिया घाटों का निरीक्षण
बौंसी : मंदार पापहरणी सरोवर में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने अनुमंडलाधिकारी अविनाष कुमार गुरुवार को पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने पूरे मंदिर परिसर व छठ घाट का जायजा लिया.एसडीओ ने पापहरणी की व्यापक साफ सफाई कराने का निर्देष सीओ को दिया एवं कहा कि पूरे परिसर में लाइटिंग की जाए,
ताकि छठ व्रतियों को कोई परेषानी ना हो सुरक्षा के लिए घाटों की बेरिकेटिंग की जाए. एसडीओ ने मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक बुलाने की बात कही और कहा कि मंदिर प्रबंधन समिति का नये सिरे से गठन किया जाएगा कुछ नए लोगों को जोड़ा जाएगा ताकि यह समिति प्रभावी तरीके से काम कर सके. इस अवसर पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, सहित काफी लोग मौजूद थे.