उमेश पुझार की सक्रियता से पुलिस की नींद उड़ी
उमेश पुझार की सक्रियता से पुलिस की नींद उड़ी प्रतिनिधि, कटोरियाबिहार के बांका और झारखंड के देवघर जिला के सीमावर्ती इलाकों में लोहा सिंह गैंग के सरगना उमेश पुझार की सक्रियता से क्षेत्रीय पुलिस की नींद हराम हो गयी है़ मार्ग लूट व लेवी वसूलने में माहिर उमेश पुझार की गिरफ्तारी पुलिस के लिए भी […]
उमेश पुझार की सक्रियता से पुलिस की नींद उड़ी प्रतिनिधि, कटोरियाबिहार के बांका और झारखंड के देवघर जिला के सीमावर्ती इलाकों में लोहा सिंह गैंग के सरगना उमेश पुझार की सक्रियता से क्षेत्रीय पुलिस की नींद हराम हो गयी है़ मार्ग लूट व लेवी वसूलने में माहिर उमेश पुझार की गिरफ्तारी पुलिस के लिए भी बड़ चुनौती बन गयी है़ पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश पुझार हाल ही में जेल से बाहर निकला है़ जेल से निकलते ही उसने नया गैंग तैयार कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है़ उमेश पुझार का कार्यक्षेत्र कटोरिया, चांदन, जयपुर, देवघर, मोहनपुर, जसीडीह, सरैयाहाट आदि थाना क्षेत्र रहा है़ चार दिनों पहले कटोरिया के तीनसीमानी जंगल में हुई बाइक व नकदी लूट में भी उमेश पुझार का नाम सुर्खियों में आया है़ वैसे तो लूटकांड में पुलिस ने दो लूटेरों को दबोच लेने में सफलता हासिल की है़ लेकिन सरगना उमेश पुझार की गिरफ्तारी और लूट की बाइक की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती ही है़ तीनसीमानी जंगल में लूटकांड मामले में गिरफ्तार मुमताज अंसारी ग्राम पूरना भेलवा की तलाश पूर्व से ही पुलिस को हत्याकांड के एक मामले में थी़ गडुरा गांव के अरुण यादव हत्याकांड में मुमताज अंसारी भी फरार चल रहा था़