मां काली की प्रतिमा का विसर्जन
मां काली की प्रतिमा का विसर्जन कटोरिया. कटोरिया एवं सूईया क्षेत्रों में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों में स्थापित काली माता की प्रतिमा का विसर्जन देर संध्या धूमधाम से कर दिया गया़ इस मौके पर श्रद्घालुओं ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां को विदाई देते हुए जयकारे लगाये. इधर युवकों एवं बच्चों की टोली विसर्जन जुलूस में […]
मां काली की प्रतिमा का विसर्जन कटोरिया. कटोरिया एवं सूईया क्षेत्रों में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों में स्थापित काली माता की प्रतिमा का विसर्जन देर संध्या धूमधाम से कर दिया गया़ इस मौके पर श्रद्घालुओं ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां को विदाई देते हुए जयकारे लगाये. इधर युवकों एवं बच्चों की टोली विसर्जन जुलूस में ढोल की थाप एवं भक्ति संगीत की धुनों पर जमकर थिरके और गुलाल उड़ाये. वहीं भारी संख्या में जुटकर जगह-जगह महिलाओं के बीच मां काली की अंतिम दर्शन करने एवं विदाई की रस्म निभाने के लिए उत्सुकता रही़ प्रतिमा विसर्जन के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरे रास्ते सुरक्षा को लेकर मुस्तैद थे एवं थानाध्यक्ष द्वारा जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी़