बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त बेलहर. थाना क्षेत्र के धौरी घाट से सोमवार को सीओ मनोज कुमार एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने अवैध रूप से बालू उठा कर ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आया. जिस पर सीओ श्री कुमार ने अवैध बालू उठाव के मामले में ट्रैक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:57 PM

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त बेलहर. थाना क्षेत्र के धौरी घाट से सोमवार को सीओ मनोज कुमार एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने अवैध रूप से बालू उठा कर ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आया. जिस पर सीओ श्री कुमार ने अवैध बालू उठाव के मामले में ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि सुबह छठ पर्व को लेकर नदियों के घाट का निरीक्षण करने के क्रम में धौरी घाट से अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने पर ड्राइवर भाग गया. जिसे बाद में ट्रैक्टर को थाना ले आया गया.———————भजन कीर्तन से भक्तिमय हुआ क्षेत्र फोटो 13 बांका 25 : काली मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालु बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बेलहर बस्ती में काली पूजा सदियों से चली आ रही बंगला परंपरा से इस बार भी काफी धूमधाम से आयोजन किया गया है. दो दिनों से मां की मंदिर आकर्षक ढंग से सजा कर पूजा पाठ किया जा रहा है. मां काली मंदिर में भजन कीर्तन एवं भक्ति अराधना से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इस मंदिर में मां काली की पूजा के लिए आस – पास के दर्जनों गांव के लोगों के दिल में काफी आस्था है. यहां मांगी गयी सभी प्रकार की मन्नते पूरी हो जाती है. मंदिर के प्रति किये गये गलती की सजा मिलने का कई बाकिया समाज के बुजुर्गों द्वारा बताया जाता है. जिससे इस मंदिर की महिमा काफी प्रचलित है. वर्षों से चले आ रहे मां काली की साज सज्जा में कोई परिवर्तन नहीं किये जाने के रिवाज को काफी सतर्कता से चलाया जा रहा है. यहां काली पूजा का आयोजन सामाजिक सहयोग से तथा स्थानीय युवाओं के योगदान से काफी शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाता है. पूजा व्यवस्था में पंचायत समिति बासुकी यादव, अशोक सिंह, राकेश कुमार रंजन, पिंटू साह, पंकज यादव, संजीव साह, मनोज कुमार साह, विष्णु देव मंडल, सुरेंद्र प्रसाद साह आदि बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है. ——————–कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम फोटो 13 बांका 26: कुश्ती प्रतियोगिता में एक दूसरे से बाजी लड़ाते पहलवान बेलहर. बेलहर बस्ती स्थित सार्वजनिक मां काली मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन वर्षों से चल रहे परंपरा के अनुसार किया गया. जिसमें आस – पास गांव के कई पहलवानों ने भाग लेकर अपने ताकत एवं दाव पेंच से दर्शकों का मन मोह लिया. मेला का मुख्य आकर्षक का केंद्र कुश्ती रहा. जहां लोगों ने जीतने वाले पहलवानों को प्रोत्साहन के रूप में पैसे भी दिये. वहीं पूजा समिति द्वारा लगातार चार पहलवान को हराने पर एक लगौंटा देकर उत्सावर्धन किया गया. इस बार कुश्ती में युवा एवं बच्चे पहलवानों ने जमकर भाग लिया. ———————अमरपुर विधायक ने हनुमान मंदिर में की पूजा फोटो 13 बांका 27: पूजा अर्चना के लिए पहुंचे विधायक बेलहर. बेलहर विधान सभा के पूर्व विधायक सह अमरपुर विधान सभा से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गये जनार्दन मांझी शुक्रवार को बेलहर थाना चौंक स्थित हनुमान मंदिर में 11 किलो लड्डू के साथ हाजरी लगायी. उन्होंने अपनी विधायक के लिए तीसरी बार चुने जाने पर हनुमान मंदिर में आकर पूजा अर्चना की तथा समर्थकों से बातचीत किये. हर बार अपनी जीत के बाद इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते है तथा लड्डू चढ़ा कर लोगों के बीच वितरण कराते है. इस मौके पर बेलहर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद भगत, महेशानंद तिवारी, जय कुमार भगत, विपिन भगत, संतोष भगत, ललन कुमार भगत आदि कई समर्थक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version