15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा पर कव्वाली का आयोजन

रजौन : काली पूजा के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय मैदान में गुरुवार की रात्रि कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने फीता काट कर किया. कव्वाल व कव्वाला की अदाकारी व सुरीली आवाज ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. गया शहर निवासी संजीदा पोंडवाल व […]

रजौन : काली पूजा के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय मैदान में गुरुवार की रात्रि कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने फीता काट कर किया. कव्वाल व कव्वाला की अदाकारी व सुरीली आवाज ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

गया शहर निवासी संजीदा पोंडवाल व गया के ही मुनब्बर ताज की जोड़ी ने दर्शकों को देर रात तक झूमाया. कार्यक्रम में कव्वाल मुनब्बर की ओर से सहयोगी मुहम्मद इस्माईल, मो. अख्तर, मो. नूरहसन, मो. मोमून, मो. इकबाल, वहीं संजीदा पोडवाल की ओर से मो. नियाज,मो. छोटू , मनोवर ताज, मो यूसूफ, मो. नौशाद ने अपने आवाज व साज-सज्जा से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का शमां बांधे रखा.

शहीद महेंद्र गोप का मनाया गया शहादत दिवसरजौन. शहीद महेन्द्र गोप का शहादत दिवस रजौन के कुटिया परिसर में आयोजित हुई. राजद प्रखंड अध्यक्ष भैरोसिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आयेाजित इस कार्यक्र में शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.

कार्यक्रम में राजद संगठन प्रभारी महेश्वरी मलय, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, मुखिया जवाहर यादव, लालमोहन सिंह चंद्रवंशी, प्रमुख सुमन पासवान, उमेश यादव, सुरेश यादव, बालमुकुन्द कापरी, मुकेश कुमार सिंह, नागेश्वर यादव, सुधांशु शेखर,गौरी यादव, मेघवरण यादव, दिनेश्वरी यादव,सुधांशु शेखर, प्रमोद कुमार सुमन,संजय यादव, सुबोध यादव, विनोद शर्मा ,संतोष कुमार सुमन सहित कई कार्यकर्ता और नेता व समाजसेवी मौजूद थे.

दो दिवसीय नाटक का आयोजन आज से रजौन. मां कल्याणी पंचवटी काली मंदिर लकड़ा की ओर से दो दिवसीय नाटक का आयोजन किया जा रहा है. 14 नवंबर को बलिदान व 15 नवंवर को लहु की सौगन्ध नाटक का मंचन किया जायेगा.

नाटक का मंचन विष्णु सिंंह , विनोद मिश्र, मनोरंजन सिंह, मनेाज सिंंह राजीव रंजन,सुमन्त कुमार, बमबम दास, प्रितम सिंह, मिथिलेश सिंह, राहुल रंजन, अमित कुमार ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें