एक माह पहले भगायी युवती बरामद
एक माह पहले भगायी युवती बरामद बौंसी. एक माह पूर्व भगायी गयी लड़की को बौंसी पुलिस ने माधोपुर गांव से शनिवार को बरामद किया. लड़की के पिता दामोदर पासवान ने बताया नौ अक्तूबर को उसके चचेरे भाई श्रीकांत पासवान का दामाद पप्पु पासवान उनकी नाबालिग बेटी रेणु कुमारी को अंबातरी गांव स्थित उसके घर भगा […]
एक माह पहले भगायी युवती बरामद बौंसी. एक माह पूर्व भगायी गयी लड़की को बौंसी पुलिस ने माधोपुर गांव से शनिवार को बरामद किया. लड़की के पिता दामोदर पासवान ने बताया नौ अक्तूबर को उसके चचेरे भाई श्रीकांत पासवान का दामाद पप्पु पासवान उनकी नाबालिग बेटी रेणु कुमारी को अंबातरी गांव स्थित उसके घर भगा ले गया. हालांकि इसके पूर्व भी पप्पु ने जमदाहा स्थित कोचिंग सेंटर से पढ़ कर आ रही उसकी पुत्री को सिंदूर लगा दिया था, और भगाने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सका था. दुबारा वह उसे लेकर भाग गया, एक माह तक इधर उधर घूमने और पुलिस दबिश के कारण माधोपुर ले आया, जहां से बंधुआकुराबा पुलिस ने उसे बरामद किया. उधर लड़की का कथित प्रेमी बहनोई फरार है. शनिवार को बांका कोर्ट में 164 के तहत लड़की का बयान दर्ज कराया गया है. दो दिन पूर्व बेटे की मौत बौंसी. सड़क दुर्घटना में जबड़ा गांव की 55 वर्षीया लरिया देवी की शनिवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपने पति घनश्याम मंडल के साथ पापहरणी स्नान करने जा रही थी. गांधी चौक के पास बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से वह गिर पड़ी, और गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक आरके सिंह ने बताया कि सीने और सर में गंभीर चोट की वजह से महिला की मौत हो गयी है.बताया गया कि 12 दिन पूर्व मृतका का 30 साल का बेटा सनोज मंडल राजस्थान के जयपुर में डेंगू कीचपेट में आने से मर गया था. उसका श्राद्धकर्म दो दिन पूर्व ही समाप्त हुआ था. व्यावसायी की मौतबौंसी. डैम रोड के बरतन व्यवसायी हरि साह का निधन लंबी बीमारी के कारण 60 साल की आयु में उनके पैतृक आवास पर शनिवार को हो गया. उनके निधन पर बाजार के व्यवसायियों में शोक है. वे अपने पीछे तीन पुत्र मुन्ना साह, बबलु साह एवं पंकज साह सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन पर बाजार के युगल साह, विष्णु भगत, गोपाल साह, भोला सिंह, कुशेश्वर साह, विजय साह, सहित अन्य ने शोक जताया है. छठ व्रती ने किया पापहरणी में स्नानफोटो : 14 बांका 2 और 3 : पापहरणी में स्नान करती छठ वर्ती बौंसी. मंदार स्थित पापहरणी सरोवर में शनिवार को छठ को लेकर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. पवित्र पापहरणी में स्नान के लिए सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बौंसी बाराहाट गोड्डा हंसडीहा नौनिहाट सहित अन्य जगहों से व्रती स्नान करने आयीं और स्नान के बाद लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चणा की. मालूम हो कि बौंसी भागलपुर मुख्य मार्ग के जर्जर हो जाने की वजह से इस बार अन्य सालों की अपेक्षा पापहरणी में ज्यादा भीड़ देखी गयी. शनिवार को मंदार स्थित पापहरणी सरोवर घाट पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए स्थानीय लोगों के साथ अधिकारियों ने जायजा लिया. मंदार स्थित पाहरणी सरोवर के चारों तरफ बांस का अस्थायी बेरिकेटिंग, जेनरेटर, वस्त्र बदलने का चेंजिंग रूम, वेपर लाईट, गोताखोर, एवं वोटिंग से गश्ती करने का निर्देश दिया गया. इससे पूर्व सभी ने बौंसी मधुसूदन मंदिर स्थित अगरा छिटका घाट का भी जायजा लिया. बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने लोगों से अपील की कि सोमवार को कार सेवा के माध्यम से सफाई कराया जायेगा. इस मौके पर थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, राजस्व कर्मी गोपाल मंडल, राजू सिंह, निप्पु पांडेय, पंकज दास, सोनु चौधरी, मिंटु सिंह, वंटी पाठक, जयवंत कुमार सहित काफी लोग मौजूद थे.