पीएचसी धोरैया में लगा मधुमेह जांच शिविर

पीएचसी धोरैया में लगा मधुमेह जांच शिविर42 लोगों ने करायी जांच फोटो : 14 बांका 5 : उपस्थित चिकित्सक प्रतिनिधिधोरैया. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया में शनिवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाॅ दीपक कुमार व डाॅ प्रकाश कुमार की देखरेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:08 PM

पीएचसी धोरैया में लगा मधुमेह जांच शिविर42 लोगों ने करायी जांच फोटो : 14 बांका 5 : उपस्थित चिकित्सक प्रतिनिधिधोरैया. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया में शनिवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाॅ दीपक कुमार व डाॅ प्रकाश कुमार की देखरेख में लैब टेक्नीशियन व अन्य कर्मियों ने लोगों के मधुमेह की जांच की. शिविर में कुल 42 लोगों के मधुमेह की जांच हुई़ जांचोपरांत दो-तीन लोगों में मधुमेह का लक्षण पाया गया़ स्वास्थ्य केन्द्र कर्मियों ने बताया गया कि मधुमेह के आंकड़े को लेकर जांच शिविर का आयोजन किया गया है़ मधुमेह की शिकायत पाये जाने पर वैसे रोगी अन्यत्र जगह जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं. मौके पर लैब टेक्नीशियन शंभुकांत झा, गजाधर पासवान, मुकेश पासवान आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version