बनने लगे छठ घाट, रास्ते की हो रही सफाई
बनने लगे छठ घाट, रास्ते की हो रही सफाई फोटो: 15 बीएएन 70 : घाट निर्माण करते लोग कटोरिया. कटोरिया एवं आस पास के क्षेत्रों में रविवार को युवाओं एवं समाजसेवीयों द्वारा छठ पुजा को लेकर विभिन्न तालाबों एवं नदियों में घाट बनाने एवं घाट के आस पास फैली गंदगी और छठ व्रतियों के आने […]
बनने लगे छठ घाट, रास्ते की हो रही सफाई फोटो: 15 बीएएन 70 : घाट निर्माण करते लोग कटोरिया. कटोरिया एवं आस पास के क्षेत्रों में रविवार को युवाओं एवं समाजसेवीयों द्वारा छठ पुजा को लेकर विभिन्न तालाबों एवं नदियों में घाट बनाने एवं घाट के आस पास फैली गंदगी और छठ व्रतियों के आने जाने के मांगों की साफ सफाई का कार्य किया गया. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाट तक जाने वाले पथों की मरम्मत करते हुए घाट तैयार करवाया गया. दरभाषण नदी पर हीरो शो रूम के प्रोपराईटर रवीन्द्र वर्णवाल उर्फ टिंकू मोदी एवं संताोष केशरी द्वारा जेसीबी से घाटों की मरम्मती करवायी गयी एवं रास्ते की भी मरम्मत करवायी गयी. उधर कटोरिया के बगल स्थित बड़का बांध, डोमसरनी घाट, बाघमारी जोर, गोड्डा गांव के घेड़मरवा बांध, सूईया के बदुआ नदी घाट आदि जगहों में स्थानीय युवकों द्वारा स्वंय घाट तैयार किया गया एवं रास्ते की साफ सफाई की गयी. इस दौरान स्थानीय प्रशासन सक्रियता कहीं नही देखने को मिली सारा कार्य युवाओं एवं समाजसेवियों द्वारा संपन्न कराया गया. इस मौके पर राजाराम भगत, निर्मल पाण्डेय, सन्नी केशरी, अनिल वर्णवाल, मल्लू केशरी, नीरज केशरी, शंभु वर्णवाल, कुंदन वर्णवाल, अमृत केशरी आदि की सराहनीय भूमिका रही.