भैंसे ने ली मजदूर की जान, विरोध में सड़क जाम

भैंसे ने ली मजदूर की जान, विरोध में सड़क जामदर्जन भर लोगों को कर चुका है घायल फोटो 16 बांका 3 : मृतक के शव को सड़क पर रख जाम करते लोग प्रतिनिधि, पंजवाराथाना क्षेत्र के लखपुरा गांव में इन दिनों एक एक भैंसे ने आतंक मचा रखा है. आते जाते राहगीरों को अपना शिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:42 PM

भैंसे ने ली मजदूर की जान, विरोध में सड़क जामदर्जन भर लोगों को कर चुका है घायल फोटो 16 बांका 3 : मृतक के शव को सड़क पर रख जाम करते लोग प्रतिनिधि, पंजवाराथाना क्षेत्र के लखपुरा गांव में इन दिनों एक एक भैंसे ने आतंक मचा रखा है. आते जाते राहगीरों को अपना शिकार बनाता है. अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोग इसके शिकार हो चुके हैं. भैंसे के आतंक से ग्रामीण शाम ढलने के बाद घर से निकला नहीं चाहते. रविवार को लखपुरा गांव का एक मजदूर भैंसे का शिकार हो गया. भैंसे ने खलिहान में पटक-पटक कर उसके पेट में कई घाव कर दिये. स्थानीय लोगों की मदद से देर शाम उसका पंजवारा के प्राईवेट क्लिनिक ला कर इलाज कराया गया. लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. देर रात मजदूर की मौत हो गयी. मृत बुगन दास उम्र 65 साल है. ग्रामीणों के मुताबिक, बुगन देर शाम अपने खेत से फसल कटाई कर लौट रहा था. इस दौरान भैंसे ने उसे अपना शिकार बना लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते भैंसे ने उसके पेट में कई घाव कर दिये थे. ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार स्थानीय प्रशासन को भैंसे के विषय में जानकारी दिये जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की गयी. विरोध में सड़क जामघटना के बाद सोमवार सुबह गुस्साये ग्रामीणों ने लखपुरा एवं बिक्रमपुर चौंक पर बांस लगा कर भागलपुर गोड्डा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पंजवारा पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन गुस्साये लोग मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने और भैंसे को जंगल भेजने की व्यवस्था तक अवरोध हटाने को तैयार नहीं थे. इस बीच अंचलाधिकारी दीपक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से बात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा जताया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र तांती ने वन विभाग की मदद से 20 तारीख तक भैंसे को जंगल भेजने का भरोसा दिया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. जबकि पंचायत के मुखिया उज्ज्वल सिंह द्वारा कबीर अंत्योष्टि के तहत 3000 रुपये नकद दिये जाने का आश्वासन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version