लोक आस्था का महापर्व छठ

लोक आस्था का महापर्व छठ महाजाम के बीच हुई छठ पूजा की खरीदारी फोटो 16 बीएएन 60 कटोरिया चौक पर लगा महाजाम, 61 फल दुकानों में ग्राहकों की भीड और 2 पूजन सामग्री खरीदते लोगप्रतिनिधि, कटोरिया छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना को कटोरिया बाजार में सुबह से लेकर शाम तक महाजाम लगता रहा़ दूर-दराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 7:13 PM

लोक आस्था का महापर्व छठ महाजाम के बीच हुई छठ पूजा की खरीदारी फोटो 16 बीएएन 60 कटोरिया चौक पर लगा महाजाम, 61 फल दुकानों में ग्राहकों की भीड और 2 पूजन सामग्री खरीदते लोगप्रतिनिधि, कटोरिया छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना को कटोरिया बाजार में सुबह से लेकर शाम तक महाजाम लगता रहा़ दूर-दराज से पहुंचे छठव्रती व उनके परिजनों ने सोमवार को महाजाम से जूझते हुए सामानों की खरीदारी की़ इस दौरान पूरे बाजार क्षेत्र में बाइक या साइकिल खड़ी करने के लिए लोगों की जगह नहीं मिल पा रही थी़ जरा सा भी खाली जगह दिखने पर लोग अपने वाहनों को वहीं खडी कर खरीदारी करने लगते़ इस विकट परिस्थिति में बाजार से होकर बस, ट्रक, कार, बोलेरो, स्कॉर्पिओ, ऑटो, मोटरसाइकिल आदि लेकर गुजरने में लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पडा़ जाम की समस्या को दूर करने की दिशा में कोई प्रशासनिक इंतजाम नहीं होने से जाम में फंसे लोगों में काफी आक्रोश दिखा़ बाजार रहा गुलजारखरना के दिन भी कटोरिया सहित आसपास के सभी बाजार ग्राहकों की भीड़ से देर शाम तक गुलजा रहा़ कटोरिया चौक सहित देवघर रोड, बांका रोड एवं सूइया रोड में जगह-जगह फल, सूप-डलिया, पूजन-सामग्री, गुड़, चूड़ी, श्रृंगार, पटाखा, ईख आदि की दर्जनों अस्थायी दुकानें सजी थी़ जहां बाजार से लेकर ग्रामीण खरीदारों ने छठ पूजा में उपयोग में आने वाली सभी सामानों की खरीदारी की़ कटोरिया के अलावा सूइया, तेतरिया, राधानगर, भैरोगंज, करझौंसा, जमदाहा आदि बाजारों में छठ पूजा की खरीदारी से बाजार में रौनक छायी रही़ सौ रुपये किलो बिका दूधकटोरिया में छठपूजा के खरना को लेकर गाय दूध का भाव आसमान पर रहा़ आम दिनों में 36 से 40 रुपये बिकने वाला दूध सौ रूपये से लेकर 110 रूपये प्रतिकिलो की दर से बिका़ चूंकि खरना के प्रसाद में दूध के उपयोग की अनिवार्यता को लेकर गाय के दूध की डिमांड काफी अधिक हो जाती है़ जबकि दूध का उत्पादन सीमित है़ दूध की महंगाई पर भी छठपूजा की आस्था भारी पड़ी़ लोगों ने अपनी सक्षमता के अनुसार दूध की खरीदारी की़छठ पूजा के नियमसूर्योपासना का महापर्व छठ नेम, निष्ठा व आस्था के साथ मनाया जाता है़ छठ के दौरान घर में चार दिनों तक सात्विक भोजन बनता है़ खरना की रोटी व छठ पूजा सूप के लिये तैयार ठेकुआ व अन्य पकवान का आटा घर में धोकर सूखाये गये गेहूं से तैयार होता है़ घर में पवित्रता व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है़ खरना का प्रसाद आम की लकडी व पीतल के बर्तन में तैयार किये जाते हैं. घर से घाट तक श्रद्धालु डाला सिर पर रखकर नंगे पांव ही जाते हैं. बांस या पीतल के सूप में ही अर्घ्यदान होता है़

Next Article

Exit mobile version